सीकर. राजस्थान में सीकर संसदीय सीट पर भाजपा की जीत पक्की है. मतगणना के नतीजों में भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती करीब 2 लाख 82 हजार 375 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक भाजपा को 743536 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष महरिया को वोट 460801 मत मिले हैं. कुल करीब 13 लाख 11 हजार वोटों में अब तक 1280679 वोटों की मतगणना हो चुकी है. ऐसे में भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती की जीत सुनिश्चित हो गई है. फिलहाल, फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी हैं.
इससे उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशियां मनानी शुरू कर दिया है. भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुट गए हैं. यहां अभी से ढोल पर कार्यकर्ता नाचकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. सीकर के साथ ही प्रदेश में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्र का माहौल बना हुआ है.
गौरतलब है कि सीकर में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है. अब तक हुए 16 लोकसभा चुनाव में से 7 बार कांग्रेस और 4 बार भाजपा ने जीत दर्ज की है. 2014 के लोकसभा चुनाव में चली मोदी लहर में यहां कांग्रेस का गढ़ ढह गया था और भाजपा के उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती ने जीत दर्ज की थी. इस बार भी भाजपा ने सुमेधानंद पर भरोसा जताते हुए फिर से मैदान में उतारा है. अब तक के आंकड़ों के अनुसार मोदी लहर फिर से दिखाई दे रही है. यहां दोनों पार्टियों के बीच डेढ़ लाख से भी ज्यादा मतों का अंतर है. हालांकि, इसका औपचारिक एलान होना अभी बाकी है.