चूरू : जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बुधवार को जिला परिषद में बैठक ली. जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ऋण वितरण में पारदर्शिता को लेकर अहम चर्चा हुई. वहीं, अधिकारियों को फील्ड में जाने के निर्देश दिए गए. इस दौरान मंत्री गर्ग ने लोगों से जुड़े कामों में लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई.
बता दें कि सुभाष गर्ग एवं प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जिले में कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास कार्यक्रमों की प्रगति पर बैठक ली. बैठक में बिजली पानी एवं स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने पर जोर दिया गया. जिला स्तरीय बैठक में चूरू जिले से किसी भी विधायक का नहीं पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा. वहीं, बैठक में प्रभारी मंत्री गर्ग ने शिक्षा, बिजली, पानी के महकमों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर अधिकारियों से नाराजगी जताई. इधर राज्य में किसानों को ऋण वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन पोर्टल को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सम्भवतः 6 जुलाई से किसानों को खरीफ के लिए ऋण वितरण शुरू कर दिया जाएगा.
प्रभारी सचिव सहकारिता विभाग के पंजीयक नीरज के पवन ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब दो हेक्टर की सीमा हटा ली गई है. सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. बैठक में डिस्कॉम के बकाया कृषि कनेक्शन 30 जून तक देने, जलदाय विभाग के लंबित कनेक्शन जल्द करने, कृषि कनेक्शन में विलंब के पीछे यदि किसी अधिकारी कर्मचारी की गड़बड़ी है तो उस पर तुरंत कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए.