ETV Bharat / briefs

चित्तौड़गढ़: चार जगह नाकेबंदी तोड़ भागी स्कार्पियो जब्त, चालक गिरफ्तार

चार जगह नाकेबंदी तोड़कर भागी स्कार्पियो को जब्त किया गया है. पुलिस जांच में इस स्कार्पियो को चोरी का बताया गया है. इस दौरान स्कार्पियो के चालक को गिरफ्तार किया गया है.

stolen Scorpio seized, Chittorgarh, driver arrested
चार जगह नाकेबंदी तोड़ भागी स्कार्पियो निकली चोरी की
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 1:27 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में चार स्थानों पर नाकाबंदी तोड़ कर भागी स्कार्पियो को मंगलवार थाना पुलिस ने टोलनाके पर पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने यह स्कार्पियो दिल्ली से चोरी कर के लाना और मध्यप्रदेश में बेचने जाने की बात स्वीकार की है. पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में सोमवार को एक स्कार्पियो निम्बाहेड़ा क्षेत्र में तीन स्थानों पर नाकाबंदी तोड़कर उदयपुर की ओर भागी थी.

सोमवार को कन्ट्रोल रूम चित्तौड़गढ़ से मंगलवार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तीन स्थानों पर नाकाबंदी तोड़कर काले कलर की स्कोर्पियो भागी है, जो संदिग्ध है, जिसे डटेन करें. इसकी पालना में एएसआई असराम मय पुलिस जाप्ता कांस्टेबल संजय मय बोलेरो सरकारी चालक रामुलाल के उक्त स्कोर्पियो को रांउड अप करने के लिए पुलिस थाना मंगलवार के सामने मय हथियार नाकाबंदी शुरू की. निम्बाहेडा की तरफ से एक काले कलर की स्कोर्पियो आती दिखाई दी, जिसे पुलिस जाप्ता ने रुकवाया जाने का प्रयास किया गया. स्कोर्पियो यहां भी नाकाबंदी तोड़ कर नारायणपुरा टोल प्लाजा की तरफ भागने लगी, जिसका पुनः पीछा किया गया.

यह भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत अब Koo App पर भी, 2 दिन में जुड़े 13 हजार फॉलोवर्स

इसके बाद चालक नसीम मलिक पुत्र नसीर मलिक मुसलमान निवासी राजीव गांधी नगर मुस्तफाबाद दिल्ली पूर्व को डिटेन किया गया. उक्त स्कोर्पियो को संदिग्ध होने से जब्त की गई. चालक से सघन पूछताछ करने पर उक्त वाहन को शाहीबाग दिल्ली से चुरा कर नीमच बेचने के लिए ले जाना बताया. चालक द्वारा स्वयं के साथ एक अन्य व्यक्ति विकास कुमार निवासी करदमपुरी दिल्ली होना बताया, जो अन्य स्थान निम्बाहेड़ा पर नाकाबंदी तोड़कर भागते समय वाहन से उतर गया. वाहन के इंजन नम्बर और चेचिस नम्बर से वाहन स्वामी का पता कर जानकारी एकत्रित की गई, तो पुलिस थाना शाहीबाग दिल्ली पर उक्त स्कोर्पियो के चोरी का प्रकरण संख्या 200/2021 अन्तर्गत धारा 379 भादस में दर्ज होना ज्ञात हुआ. गिरफ्तार चालक से गहन पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले में चार स्थानों पर नाकाबंदी तोड़ कर भागी स्कार्पियो को मंगलवार थाना पुलिस ने टोलनाके पर पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने यह स्कार्पियो दिल्ली से चोरी कर के लाना और मध्यप्रदेश में बेचने जाने की बात स्वीकार की है. पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में सोमवार को एक स्कार्पियो निम्बाहेड़ा क्षेत्र में तीन स्थानों पर नाकाबंदी तोड़कर उदयपुर की ओर भागी थी.

सोमवार को कन्ट्रोल रूम चित्तौड़गढ़ से मंगलवार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तीन स्थानों पर नाकाबंदी तोड़कर काले कलर की स्कोर्पियो भागी है, जो संदिग्ध है, जिसे डटेन करें. इसकी पालना में एएसआई असराम मय पुलिस जाप्ता कांस्टेबल संजय मय बोलेरो सरकारी चालक रामुलाल के उक्त स्कोर्पियो को रांउड अप करने के लिए पुलिस थाना मंगलवार के सामने मय हथियार नाकाबंदी शुरू की. निम्बाहेडा की तरफ से एक काले कलर की स्कोर्पियो आती दिखाई दी, जिसे पुलिस जाप्ता ने रुकवाया जाने का प्रयास किया गया. स्कोर्पियो यहां भी नाकाबंदी तोड़ कर नारायणपुरा टोल प्लाजा की तरफ भागने लगी, जिसका पुनः पीछा किया गया.

यह भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत अब Koo App पर भी, 2 दिन में जुड़े 13 हजार फॉलोवर्स

इसके बाद चालक नसीम मलिक पुत्र नसीर मलिक मुसलमान निवासी राजीव गांधी नगर मुस्तफाबाद दिल्ली पूर्व को डिटेन किया गया. उक्त स्कोर्पियो को संदिग्ध होने से जब्त की गई. चालक से सघन पूछताछ करने पर उक्त वाहन को शाहीबाग दिल्ली से चुरा कर नीमच बेचने के लिए ले जाना बताया. चालक द्वारा स्वयं के साथ एक अन्य व्यक्ति विकास कुमार निवासी करदमपुरी दिल्ली होना बताया, जो अन्य स्थान निम्बाहेड़ा पर नाकाबंदी तोड़कर भागते समय वाहन से उतर गया. वाहन के इंजन नम्बर और चेचिस नम्बर से वाहन स्वामी का पता कर जानकारी एकत्रित की गई, तो पुलिस थाना शाहीबाग दिल्ली पर उक्त स्कोर्पियो के चोरी का प्रकरण संख्या 200/2021 अन्तर्गत धारा 379 भादस में दर्ज होना ज्ञात हुआ. गिरफ्तार चालक से गहन पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.