जयपुर. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज ने इतिहास रचते हुए कोविड-19 के 10 लाख टेस्ट कर कीर्तिमान स्थापित किया है. सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब ने बीते 1 साल में यह टेस्ट कर कीर्तिमान बनाया है.
एसएमएस मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में जब बीते वर्ष कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला सामने आया था तब मेडिकल कॉलेज में किसी प्रकार की जांच की सुविधा नहीं थी. ऐसे में कोरोना के शुरुआती समय में सभी जांच बाहर भेजी जाती थी लेकिन इसके बाद मेडिकल कॉलेज में स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब में संसाधन विकसित किए गए और बीते 1 साल में अब तक 10 लाख आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट इस लैब में हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव का रण : भाजपा का फोकस बागियों को बैठाने पर, नेताओं को सौंपी ये जिम्मेदारी
जयपुर ही नहीं बल्कि उसके आसपास के जिलों से भी सैंपल मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे जाते हैं. इसके अलावा अभी भी इस लैब में संसाधन विकसित किए जा रहे हैं, ताकि अन्य बीमारियों से जुड़ी जांच भी मेडिकल कॉलेज में हो सके.