अलवर. औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी के यूआईडी थाना इलाके में गैस सिलिंडर फट गया है. घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाका इतना तेज था कि दो मंजिला मकान ढह गया.
यह घटना राकेश टेक्नो औद्योगिक इकाई के श्रमिकों की कॉलोनी में हुई है. जहां खाना बनाते समय अचानक सिलिंडर से गैस लीक होने के कारण ब्लास्ट हो गया. इस घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए. वहीं इस हादसे के दौरान दो मंजिला मकान ढह गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना 5 किलो गैस के सिलिंडडर में लीकेज के तलते हुई है. जिसके कारण कमरे में गैस हो गई और अचानक धमाका हो गया. श्रमिकों के पास जो सिलेंडर था वो कंपनी की तरफ से दिया गया था. घटना में एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. वहीं अन्य घायलों का हालत स्थिर है.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद कंपनी प्रबंधक और श्रमिकों के बीच समझौता हो गया है. जिसके चलते श्रमिकों ने स्थानीय थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. हालांकि पुलिस ने प्रथम सूचना के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.