भीलवाड़ा. शीतला सप्तमी का पर्व रंगों की बौछार के साथ मनाया जा रहा है. शहर भर में शीतला सप्तमी के अवसर पर आज सुबह शीतला माता के पूजन के साथ बासोड़ा व्यंजन का भोग लगाया गया. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं दीं. कपड़ा नगरी में रंगे सप्तमी को अभिर गुलाल रंग से शहर छा गया है. वहीं दूसरी तरफ शहर प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी भगवान के साथ फूलों की होली खेली गई.
कोविड 19 गाइडलाइन के साथ लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया गया. भीलवाड़ा में कोरोना कहर की परंपराओं पर मार पड़ी है, जिसके कारण बरसों से चली आ रही परंपरा पर कोरोना का बादल छाया हुआ है. लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष शीतला सप्तमी के अवसर पर भीलवाड़ा के प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में हर साल एक भव्य मेला और भजन संध्या का आयोजन किया जाता है.
यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 14 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता
वहीं इस बार कोरोना के चलते बरसो से चली आ रही परंपरा को इस बार हम नहीं निभा कर हमने सादगी के साथ शीतला सप्तमी को मनाया है. हमने भगवान के साथ फूलों की होली खेली है और आने वाले व्यक्तियों को मास्क के साथ मंदिर में प्रवेश दिया गया है. वहीं जो व्यक्ति मास्क के साथ नहीं आता है, तो उन्हें भी मास्क उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं हमने सैनिटाइजेशन के लिए 2 व्यक्ति लगवाए हैं, जो लोगो को हेंड सैनिटाइज करता है.