ETV Bharat / briefs

31 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए अच्छी खबर, गहलोत सरकार ने पूरी की ये बड़ी मांग

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 6:58 AM IST

गहलोत सरकार ने 31 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों के सेवाकाल की उम्र 55 से बढ़ाकर की 58 वर्ष कर दी है. इसके लिए गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है. सेवाकाल की उम्र बढ़ाने के लिए होमगार्ड संगठन की ओर से लगातार मांगें की जा रही थीं.

service period increased, Home Guard volunteers, jaipur news
31 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों के सेवाकाल की उम्र 55 से बढ़कर 60 वर्ष हुई

जयपुर. प्रदेश 31 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए अच्छी खबर है. गहलोत सरकार ने होमगार्ड स्वयंसेवकों के कार्य करने की उम्र 55 से बढ़ाकर की 58 वर्ष कर दी है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं सरकार के इन फैसले के बाद राजस्थान होमगार्ड संगठन ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है.

बता दें कि अब तक प्रदेश में होमगार्ड की कार्य करने की उम्र 55 वर्ष निर्धारित थी. इस उम्र को ढ़ाकर 58 या 60 साल करने की मांग लगातार होमगार्ड संगठन की ओर से की जा रही थी. इसको लेकर पिछले दिनों होमगार्ड संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम मुख्य सचिव को ज्ञापन भी सौंपा था. लंबे समय से चली आ रही इस मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. नई अधिसूचना के तहत अब प्रदेश के 31 हजार से भी ज्यादा होमगार्ड की जवान 55 की जगह 58 वर्ष तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे.

यह भी पढ़ें- फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए गहलोत सरकार ने बनाया सोशल मीडिया अकाउंट

सरकार के फैसले के बाद होमगार्ड संगठन ने भी खुशी जाहिर की है. प्रदेश अध्यक्ष झलकने सिंह ने कहा कि सरकार ने होमगार्ड के हित में यह फैसला लिया है. होमगार्ड संगठन लगातार जवानों की सेवा अवधि को बढ़ाने की मांग कर रहा था. देर से ही सही लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा कर दिया है. झलकन सिंह ने कहा कि होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं कोरोना काल में खासतौर से होमगार्ड के जवानों ने संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए लगे लॉकडाउन और गाइडलाइन की पालना कराने में मुस्तैदी के साथ फील्ड में डटे रहे.

जयपुर. प्रदेश 31 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए अच्छी खबर है. गहलोत सरकार ने होमगार्ड स्वयंसेवकों के कार्य करने की उम्र 55 से बढ़ाकर की 58 वर्ष कर दी है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं सरकार के इन फैसले के बाद राजस्थान होमगार्ड संगठन ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है.

बता दें कि अब तक प्रदेश में होमगार्ड की कार्य करने की उम्र 55 वर्ष निर्धारित थी. इस उम्र को ढ़ाकर 58 या 60 साल करने की मांग लगातार होमगार्ड संगठन की ओर से की जा रही थी. इसको लेकर पिछले दिनों होमगार्ड संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम मुख्य सचिव को ज्ञापन भी सौंपा था. लंबे समय से चली आ रही इस मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. नई अधिसूचना के तहत अब प्रदेश के 31 हजार से भी ज्यादा होमगार्ड की जवान 55 की जगह 58 वर्ष तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे.

यह भी पढ़ें- फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए गहलोत सरकार ने बनाया सोशल मीडिया अकाउंट

सरकार के फैसले के बाद होमगार्ड संगठन ने भी खुशी जाहिर की है. प्रदेश अध्यक्ष झलकने सिंह ने कहा कि सरकार ने होमगार्ड के हित में यह फैसला लिया है. होमगार्ड संगठन लगातार जवानों की सेवा अवधि को बढ़ाने की मांग कर रहा था. देर से ही सही लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा कर दिया है. झलकन सिंह ने कहा कि होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं कोरोना काल में खासतौर से होमगार्ड के जवानों ने संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए लगे लॉकडाउन और गाइडलाइन की पालना कराने में मुस्तैदी के साथ फील्ड में डटे रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.