दौसा. जिले में ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन हजारों रुपए की ठगी के कई मामले सामने आने के बावजूद पुलिस ने अभी तक एक भी प्रकरण का खुलासा नहीं कर सकी है. ठगी की ताजा वारदात छतरी वाली ढाणी निवासी कैलाशचंद मीणा के साथ हुई, जिसमें साइबर ठगों ने उसके फोनपे अकाउंट से 98 हजार रुपए पार कर दिए. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली पुलिस के अनुसार सेना के सीमा सड़क सुरक्षा संगठन में नौकरी करने वाले कैलाशचंद मीणा के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और कहा कि मैं आपके मित्र करण के खाते में 30 हजार रुपए डालना चाहता हूं, लेकिन ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहा हैं. ऐसे में आपके फोन पे नंबर पर पैसे डाल देता हूं. ठग ने एक अन्य नंबर से उसके फोन पे पर दो हजार रुपए डाले और उसके भेजे गए लिंक को ओपन करने को कहा. पीड़ित द्वारा लिंक ओपन करते ही, उसके खाते से 98 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया, ताब जाकर ठगी का पता चला.
यह भी पढ़ें- 'मोदी मतलब महंगाई' अभियान को नहीं मिला पूरी कांग्रेस का समर्थन, 21 में से 12 मंत्रियों ने नहीं दिया समर्थन
दूसरे ममामले में बाबू लाल गुप्ता निवासी दौसा ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है कि उसके बैंक खाते से 28 और 29 मई को अज्ञात लोगों ने ऑनलाइन फ्रॉड कर 1999 रुपए पांच बार निकाल लिए. ठगों ने उसके बैंक खाते से कुल 9999 रुपए का फ्रॉड कर लिया. खाते से नकदी निकलने का उसके मोबाइल पर कोई मैसेज और आटीपी भी नहीं आया.