चित्तौड़गढ़. भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद और नेपाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट की ओर से पोखरा स्टेडियम नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल गेम्स 2021 में चित्तौड़गढ़ के कई खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है. इस प्रतियोगिता में रिंकू मीणा बोरदा ने 800 मीटर दौड़ और लादू गुर्जर 3000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीते हैं.
18 से 21 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न इलाकों से कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस स्पर्धा में राजस्थान से चित्तौड़गढ़ जिले के बोरदा गांव की रिंकू मीणा बोरदा ने 800 मीटर दौड़ और लादू गुर्जर 3000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और मानसी शर्मा 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल करने में कामयाब रहे हैं. वहीं अरनिया पंथ के लविनाश शर्मा ने 400 मीटर में रजत पदक जीतकर नाम रोशन किया है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश की जनता ने गहलोत सरकार को सौंपी थी विकास की चाबी, लेकिन कांग्रेस ने उसे खो दी है : अरुण सिंह
भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद टीम मैनेजर विपिन कुमार और महिला प्रशिक्षक नीतू प्रजापति के अनुसार भारत के विभिन्न प्रांतों से चयनित खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन किया है. सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चित्तोड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक आदि ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.