ETV Bharat / briefs

राज्यवर्धन सिंह ने पूछा- जयपुर गैंगरेप मामले में राहुल और प्रियंका गांधी क्यों चुप हैं? - राहुल और प्रियंका गांधी

ग्रामीण सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन ने सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार संवेदनहीन है. इस सरकार ने प्रदेश को महिला अपराधों में नम्बर वन पर पहुंचा दिया और दलित अत्याचारों में नम्बर दो पर है, जो कि शर्मनाक है.

Rajyavardhan Singh Rathore, Gehlot government in rajasthan
जयपुर गैंगरेप मामले में राहुल और प्रियंका गांधी क्यों चुप हैं
author img

By

Published : May 29, 2021, 12:49 AM IST

जयपुर. ग्रामीण सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन ने सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार संवेदनहीन है. इस सरकार ने प्रदेश को महिला अपराधों में नम्बर वन पर पहुंचा दिया और दलित अत्याचारों में नम्बर दो पर है, जो कि शर्मनाक है. कांग्रेस का आचरण ही ऐसा है, जब उनकी खामियों को उजागर किया जाता है तभी हमले जैसी घिनोनी हरकत होती है. पिछले कई दिनों से रंजीता कोली अपने लोकसभा क्षेत्र में जनसेवा के साथ सीएचसी की अव्यवस्थाओं को उजागर कर रही थी.

राजस्थान सरकार की ‘‘कोरोना टेस्टिंग बंद मुद्दे‘‘ को उजागर किया जिसके चलते बदमाशों ने ईट सरियो से हमला किया. एक दलित महिला सांसद पर इस तरह का हमला होना कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है. उस घटना के बाद भरतपुर कलेक्टर उनका फोन नहीं उठाते हैं और पुलिस को आने में 45 मिनट लग जाते यह कैसी कानून व्यवस्था है. कर्नल राज्यवर्धन ने कहा प्रदेश में लाॅ एन्ड आर्डर बर्बाद हो गया है. जब एक सांसद पर इतना बड़ा हमला होता है और अभी तक अपराधी गिरफ्त से बाहर है, तो यहां कैसे आम महिला सुरक्षित रह सकती है. एक दिन पहले राजधानी में भूख से बिलखती महिला से गैंगरेप घटना ने हम सबको झकझोर कर दिया, किन्तु कांग्रेस सरकार चुप है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी चुप है, ऐसा लग रहा है जैसे सरकार ने महिला अपराधों को लेकर मुंह पर टेप लगा लिया हो. इस सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. आम आदमी डरा हुआ है.

यह भी पढ़ें- 11 करोड़ की नशीली दवाओं का मामला, टेंपो चालक साजिद ने किया सरेंडर...मुख्य आरोपी फरार

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा आज कि ही घटना है विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों ने महिलाओं पर हमला किया है, जिसमें तीन महिलाओं को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है. इनमें से एक महिला का हाथ काट दिया गया है. जब कर्नल राज्यवर्धन को इस घटना की सूचना मिली, तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे उनके पहुंचते ही वहां के स्थानीय लोगों ने कुछ कांग्रेसी नेताओं के इस अपराध में शामिल होने की बात कही. कर्नल राज्यवर्धन ने पुलिस प्रशासन को अपराधियों का तुरन्त गिरफ्तार करने के लिए कहा इसके अलावा अस्पताल प्रशासन से बात करके घायल महिलाओं को उचित चिकित्सा मिले, इसके लिए हर संभव मदद की.

कर्नल राज्यवर्धन ने जयपुर ग्रामीण में तैयार किए गए 13 कोविड सेन्टरों को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी ली है और इसी के तहत उन्होंने प्रशासन को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पीपीई किट एवं एन 95 मास्क सैनिटाइजर और ग्लबस सहित विभिन्न चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए हैं, जिनमें से आज जमवारामगढ़, आंधी, विराटनगर स्थित कोविड केयर सेन्टर्स पर 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 100 पीपीई किट सर्जिकल मास्क एवं 95 मास्क सैनिटइजर सहित आवश्यक चिकित्सा उपकरण पहुंचाए गए हैं. कर्नल राज्यवर्धन लगातार प्रशासन और चिकित्सकों से संपर्क में रहते हुए आवश्यकता अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं.

जयपुर. ग्रामीण सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन ने सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार संवेदनहीन है. इस सरकार ने प्रदेश को महिला अपराधों में नम्बर वन पर पहुंचा दिया और दलित अत्याचारों में नम्बर दो पर है, जो कि शर्मनाक है. कांग्रेस का आचरण ही ऐसा है, जब उनकी खामियों को उजागर किया जाता है तभी हमले जैसी घिनोनी हरकत होती है. पिछले कई दिनों से रंजीता कोली अपने लोकसभा क्षेत्र में जनसेवा के साथ सीएचसी की अव्यवस्थाओं को उजागर कर रही थी.

राजस्थान सरकार की ‘‘कोरोना टेस्टिंग बंद मुद्दे‘‘ को उजागर किया जिसके चलते बदमाशों ने ईट सरियो से हमला किया. एक दलित महिला सांसद पर इस तरह का हमला होना कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है. उस घटना के बाद भरतपुर कलेक्टर उनका फोन नहीं उठाते हैं और पुलिस को आने में 45 मिनट लग जाते यह कैसी कानून व्यवस्था है. कर्नल राज्यवर्धन ने कहा प्रदेश में लाॅ एन्ड आर्डर बर्बाद हो गया है. जब एक सांसद पर इतना बड़ा हमला होता है और अभी तक अपराधी गिरफ्त से बाहर है, तो यहां कैसे आम महिला सुरक्षित रह सकती है. एक दिन पहले राजधानी में भूख से बिलखती महिला से गैंगरेप घटना ने हम सबको झकझोर कर दिया, किन्तु कांग्रेस सरकार चुप है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी चुप है, ऐसा लग रहा है जैसे सरकार ने महिला अपराधों को लेकर मुंह पर टेप लगा लिया हो. इस सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. आम आदमी डरा हुआ है.

यह भी पढ़ें- 11 करोड़ की नशीली दवाओं का मामला, टेंपो चालक साजिद ने किया सरेंडर...मुख्य आरोपी फरार

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा आज कि ही घटना है विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों ने महिलाओं पर हमला किया है, जिसमें तीन महिलाओं को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है. इनमें से एक महिला का हाथ काट दिया गया है. जब कर्नल राज्यवर्धन को इस घटना की सूचना मिली, तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे उनके पहुंचते ही वहां के स्थानीय लोगों ने कुछ कांग्रेसी नेताओं के इस अपराध में शामिल होने की बात कही. कर्नल राज्यवर्धन ने पुलिस प्रशासन को अपराधियों का तुरन्त गिरफ्तार करने के लिए कहा इसके अलावा अस्पताल प्रशासन से बात करके घायल महिलाओं को उचित चिकित्सा मिले, इसके लिए हर संभव मदद की.

कर्नल राज्यवर्धन ने जयपुर ग्रामीण में तैयार किए गए 13 कोविड सेन्टरों को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी ली है और इसी के तहत उन्होंने प्रशासन को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पीपीई किट एवं एन 95 मास्क सैनिटाइजर और ग्लबस सहित विभिन्न चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए हैं, जिनमें से आज जमवारामगढ़, आंधी, विराटनगर स्थित कोविड केयर सेन्टर्स पर 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 100 पीपीई किट सर्जिकल मास्क एवं 95 मास्क सैनिटइजर सहित आवश्यक चिकित्सा उपकरण पहुंचाए गए हैं. कर्नल राज्यवर्धन लगातार प्रशासन और चिकित्सकों से संपर्क में रहते हुए आवश्यकता अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.