जयपुर. केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी (corona epidemic) के चलते सीबीएसई (cbsc) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी है, लेकिन अब सबकी निगाहें राजस्थान में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड एग्जाम को लेकर होने वाले निर्णय पर है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार से केंद्र सरकार की तर्ज पर ही निर्णय लेकर प्रदेश के बच्चों को राहत देने की मांग की है.
पढ़ेंः Rajasthan Board Exam : गहलोत सरकार के फैसले के पीछे कितना काम करेगा 'प्रियंका गांधी फैक्टर', जानें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने एक ट्वीट कर लिखा है कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीबीएसई क्लास 12 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला छात्रों की सुरक्षा और ऐसे माहौल में तनाव मुक्त करने का उचित निर्णय है. मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि आरबीएसई के परीक्षार्थियों के हित में भी ऐसा ही निर्णय लें."
यह भी पढ़ें- 31 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए अच्छी खबर, गहलोत सरकार ने पूरी की ये बड़ी मांग
वहीं भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी प्रदेश सरकार से ऐसे ही आग्रह किया है. देवनानी ने अपने ट्वीट में लिखा कि "मेरा राज्य सरकार से आग्रह है राजस्थान सरकार को भी सीबीएसई की तर्ज पर इस कोरोना महामारी को देखते हुए और प्रदेश के छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत कक्षा 10 और 12 की परीक्षा को तत्काल निरस्त करना चाहिए. इससे लाखों अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की अनिश्चितता समाप्त होगी."
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार (rajasthan government) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आज निर्णय लेगी. आज शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm gehlot) की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस मामले में निर्णय लिया जाएगा.