ETV Bharat / briefs

मनरेगा के एक्शन प्लान में नर्सरी निर्माण और विकास को शामिल करें- मुख्य सचिव - मनरेगा के तहत निर्माण कार्य

मुख्य सचिव ने मनरेगा के एक्शन प्लान में नर्सरी निर्माण और विकास को शामिल किये जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मनरेगा योजना के अन्तर्गत तालाबों के किनारे, मोक्षधाम, क्रब्रिस्तान, आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, तहसील भवनों आदि में सघन वृक्षारोपण करवाने के भी निर्देश दिए हैं. 

rajasthan Chief Secretary, nursery construction, MGNREGA action plan
मनरेगा के एक्शन प्लान में नर्सरी निर्माण और विकास को शामिल करें
author img

By

Published : May 29, 2021, 12:48 AM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राज्य में आगामी मानसून से पूर्व व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को शीघ्रातिशीघ्र रूपरेखा बनाने के निर्देश दिये. मुख्यसचिव शुक्रवार को मानसून में पौधारोपण से सम्बन्धित कार्य योजना के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के विकट दौर में प्राण वायु ऑक्सीजन की आवश्यकता से हम भली-भांति रूबरू हो चुके हैं. इस आधार पर भी वृक्षारोपण अभियान की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

मुख्य सचिव ने मनरेगा के एक्शन प्लान में नर्सरी निर्माण और विकास को शामिल किये जाने के निर्देश देते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत तालाबों के किनारे, मोक्षधाम, क्रब्रिस्तान, आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, तहसील भवनों आदि में सघन वृक्षारोपण करवाने के निर्देश भी दिये. उन्होंने जिला स्तर पर भी वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिये जिला कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि जिलाें में सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलाें में पौध नर्सरी विकसित करने के साथ ही सभी विद्यालयों की खाली जमीन में वृक्षारोपण कराया जाना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें- BJP महिला मोर्चा ने की CM गहलोत से इस्तीफे की मांग, उनके लिए चूड़ियां भी कलेक्टर के टेबल पर रखी

मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिये राज्य में पौध नर्सरियों का विकास आवश्यक है, जिसके लिये वन विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उन्होंने वन विभाग कि प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा को 1 करोड़ पौधे विभिन्न विभागों को देने का लक्ष्य भी दिया. गुहा ने वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लेते हुए बताया कि विभाग द्वारा संचालित 500 नर्सरियां अच्छी स्थिति में है. घर-घर औषधीय पौधा वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 5 करोड़ पौधों का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 करोड़ पौधे विभाग अपने स्तर पर लगायेगा.

ग्रामीण विकास सचिव केके पाठक ने जानकारी दी कि मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान की रूप रेखा तैयार की जा रही है. इसमें नर्सरी विकास कार्यों को प्राथमिकता से लिया गया है. इसके साथ ही ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, खाद निर्माण, कैटल शेड जैसे कार्य भी मनरेगा योजनान्तर्गत किये जा सकते हैं. मुख्य सचिव ने मनरेगा के अन्तर्गत जिलों में नयी नर्सरी बनवाने के लिये जिला कलेक्टरो के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये हैं. मुख्य सचिव ने कृषि विभाग की वृक्षारोपण में अहम भूमिका बताते हुए कहा कि शहरों में सड़कों के किनारे सजावटी वृक्ष लगाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों, विशेषकर कृषि विश्वविद्यालय वृक्षारोपण अभियान में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में किसानों के लिए 'फरिश्ता' बनी हैदराबाद की बेटी, बिना मुनाफे के इन बड़े शहरों में ऑनलाइन बेच रही फल-सब्जी

पंचायती राज विभाग की सचिव मंजू राजपाल ने बताया कि गांवों में पंचायत स्तर पर सरकारी भवनों में वृक्षारोपण कार्याें के लिये पत्र लिखा जा चुका है तथा इसकी सतत मॉनिटरिंग भी की जाएगी. बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा और यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुन्जी लाल मीणा ने भी वेबिनार के माध्यम से भाग लिया.

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राज्य में आगामी मानसून से पूर्व व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को शीघ्रातिशीघ्र रूपरेखा बनाने के निर्देश दिये. मुख्यसचिव शुक्रवार को मानसून में पौधारोपण से सम्बन्धित कार्य योजना के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के विकट दौर में प्राण वायु ऑक्सीजन की आवश्यकता से हम भली-भांति रूबरू हो चुके हैं. इस आधार पर भी वृक्षारोपण अभियान की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

मुख्य सचिव ने मनरेगा के एक्शन प्लान में नर्सरी निर्माण और विकास को शामिल किये जाने के निर्देश देते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत तालाबों के किनारे, मोक्षधाम, क्रब्रिस्तान, आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, तहसील भवनों आदि में सघन वृक्षारोपण करवाने के निर्देश भी दिये. उन्होंने जिला स्तर पर भी वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिये जिला कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि जिलाें में सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलाें में पौध नर्सरी विकसित करने के साथ ही सभी विद्यालयों की खाली जमीन में वृक्षारोपण कराया जाना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें- BJP महिला मोर्चा ने की CM गहलोत से इस्तीफे की मांग, उनके लिए चूड़ियां भी कलेक्टर के टेबल पर रखी

मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिये राज्य में पौध नर्सरियों का विकास आवश्यक है, जिसके लिये वन विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उन्होंने वन विभाग कि प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा को 1 करोड़ पौधे विभिन्न विभागों को देने का लक्ष्य भी दिया. गुहा ने वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लेते हुए बताया कि विभाग द्वारा संचालित 500 नर्सरियां अच्छी स्थिति में है. घर-घर औषधीय पौधा वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 5 करोड़ पौधों का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 करोड़ पौधे विभाग अपने स्तर पर लगायेगा.

ग्रामीण विकास सचिव केके पाठक ने जानकारी दी कि मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान की रूप रेखा तैयार की जा रही है. इसमें नर्सरी विकास कार्यों को प्राथमिकता से लिया गया है. इसके साथ ही ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, खाद निर्माण, कैटल शेड जैसे कार्य भी मनरेगा योजनान्तर्गत किये जा सकते हैं. मुख्य सचिव ने मनरेगा के अन्तर्गत जिलों में नयी नर्सरी बनवाने के लिये जिला कलेक्टरो के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये हैं. मुख्य सचिव ने कृषि विभाग की वृक्षारोपण में अहम भूमिका बताते हुए कहा कि शहरों में सड़कों के किनारे सजावटी वृक्ष लगाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों, विशेषकर कृषि विश्वविद्यालय वृक्षारोपण अभियान में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में किसानों के लिए 'फरिश्ता' बनी हैदराबाद की बेटी, बिना मुनाफे के इन बड़े शहरों में ऑनलाइन बेच रही फल-सब्जी

पंचायती राज विभाग की सचिव मंजू राजपाल ने बताया कि गांवों में पंचायत स्तर पर सरकारी भवनों में वृक्षारोपण कार्याें के लिये पत्र लिखा जा चुका है तथा इसकी सतत मॉनिटरिंग भी की जाएगी. बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा और यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुन्जी लाल मीणा ने भी वेबिनार के माध्यम से भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.