जयपुर. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को जयपुर जिले और सीकर लोकसभा के चौमूं में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर आक्रामक तेवर दिखाते हुए पीएम मोदी पर जुबानी तीर चलाएं. राहुल गांधी ने नोटबंदी, कर्जमाफी और किसान के मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमले किए. साथ ही जनता से कई वादे किए. जिनको चुनाव के एक साल के अंदर पूरा करने का दावा भी किया.
राहुल गांधी ने न्याय योजना के तहत अकाउंट में पैसा डालने की बात कहीं. साथ ही कहा कि जब भारत के चोरों को हिंदुस्तान के चौकीदार ने पैसा दिया. तो मैं हिन्दुस्तान के गरीब को पैसा क्यों नहीं दे सकता. ऐसे में पूरा सोच समझकर ही 5 करोड़ परिवारों के लिए उन्होंने न्याय योजना के तहत 72 हजार रूपये सालाना देने का वादा किया है.
मध्यम वर्ग की जेब से नहीं आएगा न्याय योजना का पैसा
साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि ये पैसा मध्यम वर्ग की जेब से नहीं आएगा. बल्कि ये पैसा अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी जैसों से आएगा. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की फोटो अनिल अंबानी, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसों के साथ होती है. कभी मेरी फोटो अनिल अंबानी, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के साथ देखी है. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि ये दिख ही नहीं सकती...क्योंकि मेरी फोटो किसान, बुजुर्गों, मजदूरों के साथ दिखती है.