जालोर. जिले में राजफैड के माध्यम से 14 केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग व मूंगफली की खरीद की जायेगी. उप रजिस्ट्रार सहकारी समितिया नारायण सिंह चारण ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजफैड के माध्यम से जिले के 14 क्रय केन्द्रों पर मूंग व मूंगफली के लिए प्रस्तावित नवम्बर माह में निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीद की जायेगी.
उन्होंने बताया कि मूंग के लिए 7196 रुपये प्रति क्विंटल व मूंगफली के लिए 5275 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए जिले के 14 क्रय केन्द्रों की सूची जिला कलेक्टर द्वारा अनुमोदपरांत स्वीकृति के लिए भिजवाई गई हैं.
इन क्रय केन्द्रों में आहोर व जालोर क्रय-विक्रय सहकारी समिति एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति निम्बला, हरजी, बाला, सायला एवं थलवाड़ केन्द्रों पर मूंग की खरीद की जायेगी. इसी प्रकार भीनमाल, रानीवाड़ा क्रय-विक्रय सहकारी समिति व रामदेव क्रय विक्रय सहकारी समिति सांचोर व ग्राम सेवा सहकारी समिति नरसाणा, थूर, धानोल व सांकड़ केन्द्रों पर मूंग व मूंगफली की निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीद की जायेगी.