बिजयनगर (अजमेर). जादू-टोने से रुपये और सोना डबल करने का झांसा देकर रुपये और सोना ऐंठने (money and gold cheat) वाले दो आरोपी गिरफ्तार (arrest) कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 49 ग्राम और 310 मिलीग्राम सोने के आभूषण और नकली सोने की सिल्ली बरामद की है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शोभा राम धाकड़ उर्फ भगत सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. प्रह्लाद गुर्जर निवासी बीलीया भिनाय ने पुलिस थाना भिनाय में लिखित रिपोर्ट दी थी कि शोभाराम धाकड़, मोतीराम धाकड़ ने कलश में एक लाख एक हजार रुपये नगद और सवा तोला सोना रखने को कहा और पूजा हो जाने के बाद कलश में रखे सोना और नगदी दुगना होने की बात कही. इसके बाद पीड़ित ठग के झांसे में आ गया और कलश में नगद रुपये और सोने के आभूषण रख दिए. इस दौरान ठग कलश में रखे रुपये और सोना के आभूषण लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस की इंदौर में कार्रवाई, 2 हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
इसके बाद पीड़ित ने भिनाय पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले का खुलासा किया और आरोपियों से 49 ग्राम और 310 मिलीग्राम सोने के आभूषण और नकली सोने की सिल्ली बरामद की है. साथ आरोपी की ओर से बेचे गये 216 ग्राम सोने के आभूषण और केकड़ी, भीलवाड़ा, अजमेर से 142 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किये गये है. पुलिस ने अब तक कुल 407 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किये हैं.