बाड़मेर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को देशभर में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला कांग्रेस दफ्तर में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. जिसमें महज सात से आठ कांग्रेसियों ने ही पहुंचकर पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.
मंत्री से लेकर पार्षद तक कोई नहीं पहुंचा
जिला कांग्रेस ऑफिस में इस दौरान पूर्व पीएम राजीव गांधी को ना तो कांग्रेस जिला अध्यक्ष, यूथ जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष, कांग्रेस के सभापति, पार्षद, सरपंच, विधायक, कोई मंत्री यहां तक की बाड़मेर-जैसलमेर कांग्रेस उम्मीदवार या कोई भी बड़ा नेता या पदाधिकारी नजर नहीं आया.
जिले से कांग्रेस के सात में से छह विधायक
यहां ये सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है कि वर्तमान में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और बाड़मेर जिले से कांग्रेस के सात में से छह विधायक है. साथ ही कांग्रेस के पास बाड़मेर शहर में नगर परिषद का पूरा बोर्ड है. तो वहीं जिला प्रमुख का पद भी कांग्रेस के पास है. उसके बावजूद भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की श्रद्धांजलि सभा में कोई भी नेता नजर नहीं आया.
शहर में चर्चाओं का माहौल
दूसरी तरफ इस सभा की बाड़मेर शहर में लोगों में जबरदस्त चर्चा चल रही है. लोगों का कहना है कि कांग्रेस के नेता महज राजनीति के लिए राजीव गांधी के नाम का उपयोग कर आम लोगों से वोट मांगते हैं. लेकिन श्रद्धांजलि सभा में तो कोई भी बड़ा नेता नजर नहीं आया. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी सहित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धांजलि सभा में जाकर राजीव गांधी को पुष्प अर्पित किए. लेकिन बाड़मेर जिले में कोई भी बड़ा नेता राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय नहीं पहुंचा.