प्रतापगढ़. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतापगढ़ में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 61559 टीके लगाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटों में तीसरे चरण के अभियान के तहत 11 सेशन सेंटर पर 1048 व्यक्तियों को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया है.
अभियान के नोडल प्रभारी डॉक्टर दीपक मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण का अभियान लगातार जारी है. दो चरणों के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद अब तीसरे चरण की शुरुआत की गई है. अभी तक 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के 1655, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 39604 और 11050 फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर को टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- सांवलिया जी के भंडार से सवा 8 करोड़ रुपए निकले, गत अवधि से 3 करोड़ रुपए अधिक
8628 फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर और दूसरी श्रेणी के 622 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. डॉक्टर मीणा ने लोगों से अपील की है कि वह टीका अवश्य लगवाएं. इसमें कोई परेशानी नहीं है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें.