कोटा. कोविड-19 की दूसरी लहर में रोजगार बंद है और दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके के लोगों की मदद का क्रम जारी है. अलग सामाजिक संस्थाएं और लोग आगे आ रहे हैं, जो इन लोगों को संबल देने का प्रयास कर रहे हैं. इसी के तहत इंदिरा रसोई के जरिए भोजन निशुल्क उपलब्ध कराने का अभियान चलाया हुआ है. इसमें कोई भूखा नहीं सोएगा अभियान संचालित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 11 करोड़ की नशीली दवाओं का मामला, टेंपो चालक साजिद ने किया सरेंडर...मुख्य आरोपी फरार
इस अभियान में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर अग्रसेन बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष निर्मल काकरिया ने आज इंदिरा रसोई में सहयोग करने के लिए कलेक्टर उज्जवल राठौड़ को रुपए सौंपे हैं. इस दौरान नगर निगम उत्तर के आयुक्त वासुदेव मालावत और अमित धारीवाल मौजूद थे. निर्मल कांकरिया का कहना है कि इसके जरिए 5100 से ज्यादा लोगों को ग्राहकों के जरिए भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
पूर्व विधायक गुंजल ने भी शुरू की वसुंधरा रसोई
लॉकडाउन में परेशान हो रहे गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने भी वसुंधरा रसोई शुरू की है. इसके तहत आज उन्होंने कुन्हाड़ी इलाके के पेट्रोल पंप के नजदीक काउंटर लगाया है, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 350 लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए हैं. पूर्व विधायक गुंजल का कहना है कि कोई भी निर्धन परिवार और असहाय व्यक्ति तक हर सम्भव मदद करने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया है. इसके साथ ही एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिसके जरिए जो भी व्यक्ति को घर पर भोजन की आवश्यकता है, सूचना देने पर उसे पहुंचा दिया जाएगा. उसके नाम को भी गुप्त रखा जाएगा.