ETV Bharat / briefs

दौसा: चार्जिंग के दौरान मोबाइल हुआ ब्लास्ट, हादसा टला - दौसा में मोबाइल ब्लास्ट

दौसा के बांदीकुई में चार्ज करने के दौरान मोबाइल अचानक मोबाइल ब्लास्ट हो गया. मोबाइल चार्जिंग के समय वहां कोई नहीं था. इसलिए हादसा होते-होते टल गया.

Dausa, Mobile blast, charging
चार्जिंग के दौरान मोबाइल हुआ ब्लास्ट
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 6:08 PM IST

दौसा. देश में जिस रफ्तार से डिजिटल का युग बढ़ता जा रहा है. उसके साथ-साथ इसका दुष्प्रभाव भी उतना ही खतरनाक और तेजी से बढ़ रहे हैं. आज के युग में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई डिजीटल फोन का शौकिन है, लेकिन हम आज आपको ऐसी खबर बता जा रहे है, जिसे पढ़ने के बाद आप मोबाइल खरीदने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की आखिरकार फोन खरीदे या नहीं या फिर फोन रखे तो उसका सुरक्षित उपयोग कैसे करें.

दरअसल मामला दौसा के बांदिकुई उपखंड क्षेत्र का है, जहां पर रलावता गांव की नया कुआ ढाणी में एक मोबाइल को चार्जर लगाने के बाद विस्फोट हो गया. गनीमत रही कि.उपभोक्ता की सजकता के चलते बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार रलावता गांव निवासी कैलाश चंद गुर्जर अपने MI के रेडमी मोबाइल को रात्रि के समय चार्जर पर लगाकर बाहर खाना खाने के लिए चला गया.

यह भी पढ़ें- जयपुरः शव के पोस्टमार्टम को लेकर SMS अस्पताल में भिड़े चिकित्सक और परिजन

इस दौरान रूम से विस्फोट होने की आवाज आई. जब कैलाश गुर्जर कमरे में गया, तो देखा कि मोबाइल धू-धू कर जल रहा है. इसके बाद घर की लाइट सप्लाई बंद की और मोबाइल को सजगता से घर के बाहर फैंक दिया, जिस वजह से घर मे बड़ा हादसा होने से टल गया और घर वालों ने राहत की सांस ली.

दौसा. देश में जिस रफ्तार से डिजिटल का युग बढ़ता जा रहा है. उसके साथ-साथ इसका दुष्प्रभाव भी उतना ही खतरनाक और तेजी से बढ़ रहे हैं. आज के युग में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई डिजीटल फोन का शौकिन है, लेकिन हम आज आपको ऐसी खबर बता जा रहे है, जिसे पढ़ने के बाद आप मोबाइल खरीदने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की आखिरकार फोन खरीदे या नहीं या फिर फोन रखे तो उसका सुरक्षित उपयोग कैसे करें.

दरअसल मामला दौसा के बांदिकुई उपखंड क्षेत्र का है, जहां पर रलावता गांव की नया कुआ ढाणी में एक मोबाइल को चार्जर लगाने के बाद विस्फोट हो गया. गनीमत रही कि.उपभोक्ता की सजकता के चलते बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार रलावता गांव निवासी कैलाश चंद गुर्जर अपने MI के रेडमी मोबाइल को रात्रि के समय चार्जर पर लगाकर बाहर खाना खाने के लिए चला गया.

यह भी पढ़ें- जयपुरः शव के पोस्टमार्टम को लेकर SMS अस्पताल में भिड़े चिकित्सक और परिजन

इस दौरान रूम से विस्फोट होने की आवाज आई. जब कैलाश गुर्जर कमरे में गया, तो देखा कि मोबाइल धू-धू कर जल रहा है. इसके बाद घर की लाइट सप्लाई बंद की और मोबाइल को सजगता से घर के बाहर फैंक दिया, जिस वजह से घर मे बड़ा हादसा होने से टल गया और घर वालों ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.