जयपुर. लॉकडाउन के दौरान निराश्रित और जरूरतमंद लोगों को संस्थाओं और भामाशाह की ओर से भोजन वितरित किया जा रहा है. जनप्रतिनिधि भी इसमें अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं. विधायक कालीचरण सराफ ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर शुरू की गई वसुंधरा जन रसोई से शुक्रवार को वार्ड 150 की डिग्गी हाऊस तथा वार्ड 147 की वाल्मीकि कच्ची बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किए.
कालीचरण सराफ ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मानना है कि कोरोना काल में कोई भूखा ना रहे इसी उद्देश्य से शहर की कच्ची बस्तियों में वसुंधरा जन रसोई के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने की शुरुआत की गई है. अभियान के संयोजक अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाटोदिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियों में भोजन वितरित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 11 करोड़ की नशीली दवाओं का मामला, टेंपो चालक साजिद ने किया सरेंडर...मुख्य आरोपी फरार
इसी क्रम में आज डिग्गी हॉउस एवं वाल्मीकि कच्ची बस्ती में भोजन के 500-500 पैकेट जरूरतमंद लोगों को बांटे गए. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता मूलचंद टोटला, कन्हैया लाल यादव, नरेंद्र चांवरिया, सावित्री वाल्मीकि, सुरेंद्र जिंदल, अभिषेक सिंघल, सिकंदर खान, नटवर कुमावत, विनोद सैनी एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे.