पोकरण (जैसलमेर). बांधेवा ग्राम पंचायत बांधेवा में अस्थाई भवन में चल रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अल्पसंख्यक मंत्री और विधायक सालेह मोहम्मद ने शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया. वहीं भामाशाहों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने सभी भामाशाहों को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि पोकरण से बांधेवा 80 किलोमीटर पड़ता है. इसी क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा के लिए मीलों दूर जाना पड़ता था. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थायीकरण को लेकर बांधेवा ग्राम पंचायत सरपंच को निर्देशित किया कि जल्द ही जमीन का पट्टा जारी कर भवन को स्थायीकरण की कार्रवाई को पूरा करवाएं.
यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव का अलवर Connection : बहरोड़ के गांव गुगड़िया में ननिहाल...8 साल अलवर रहकर की थी पढ़ाई
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने अस्पताल में वैक्सीनेशन, कोरोना के आंकड़ों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांधेवा के डॉ. वेद प्रकाश पालीवाल से जानकारी ली. इसी दौरान सरपंच प्रतिनिधि बरकत खान, सद्दाम हुसैन पडियार, पप्पु जुनेजा, किशननाथ, बीट कांस्टेबल हरचंद देसाई आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे.