कामां (भरतपुर). थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बदमाशों ने कैब चालक को बंधक बनाकर लूटपाट की है. इसके बाद पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में मिनी अनलॉक: 1 जून से लॉकडाउन में मिल सकती है ये छूट..जानें
रिपोर्ट के अनुसार बदमाशों ने कैब चालक के गाड़ी सहित मोबाइल एटीएम और नगदी छीन ली है, जिसका मामला शुक्रवार दोपहर को कैब चालक ने कामां थाने पर दर्ज कराया है. कामाां थाना पुलिस ने पीड़ित का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.