उदयपुरवाटी (झुंझुनू). भाजपा के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश जाखड़ के साथ पुलिस की ओर से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति राकेश जाखड़ ने बताया कि गत 25 अक्टूबर को उदयपुरवाटी विधानसभा डार्क जोन क्षेत्र में धमोरा गांव में हो रही अवैध बोरिंग की सूचना झुंझुनू एसपी गौरव यादव व विभागीय अधिकारियों को की थी.
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके बाद गुढ़ागौड़जी थाने में तैनात थाना अधिकारी ने शिकायतकर्ता भाजपा युवा मोर्चा के झुंझुनू जिलाध्यक्ष राकेश जाखड़ को फोन करके थाने बुलाया. उसके बाद थाना अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने पीड़ित व्यक्ति को लताड़ लगाते हुए उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की.
पढ़ेः खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'
जिसमें पीड़ित व्यक्ति राकेश ने दूसरे दिन झुंझुनू एसपी के समक्ष पेश होकर पूरी आपबीती बताई. वहीं अब पूरे मामले की जांच नवलगढ़ डीएसपी रामचंद्र मुंड कर रहे हैं. भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राकेश जाखड़ के साथ हुई मारपीट मामले में अब गुढागौड़जी कस्बे सहित अन्य लोगों में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राकेश जाखड़ के साथ हुई मारपीट मामले में अब उदयपुरवाटी क्षेत्र सहित आसपास के गांव के लोग भी भारी आक्रोश में है और गुढागौड़जी थाना अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर 3 नवंबर को गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ेः विश्व की सबसे बड़ी गौशाला में 53वीं शक्तिपीठ की स्थापना आज, विश्व की पहली कामधेनु शक्तिपीठ जालोर में
राकेश जाखड़ ने कहा कि इस मामले में एक बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि मेरे साथ हुई अभद्रता मारपीट के विरोध में थाना अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. वहीं थाना अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए 3 नवंबर को गुढागौड़जी उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के लोग विरोध सभा में शामिल होंगे.