पाली. सदर थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में एक मकान में चोरी हुए लाखों रुपए के गहनों के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. करीब 22 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पार करने के आरोपी अनिल वैष्णव पुत्र जवाहर दास वैष्णव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने जब प्राथमिक पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी पर 50 हजार की उधारी थी. उस उधारी को चुकाने के लिए वह आस-पास के गांव में सूने मकानों की रेकी कर रहा था. रामपुरा में सूने मकान को देख व अंदर चोरी करने घुसा था, लेकिन 50 हजार की जगह उसे 22 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात मिल गए.
पढ़ें : संचालक के लॉक मोबाइल से खुलेंगे कोचिंग के 'गंदे राज', पुलिस FSL Team से लेगी मदद
सदर थाना पुलिस के अनुसार रामपुरा में रहने वाले शैतानराम देवासी ने 23 मार्च को शिकायत दर्ज कराई कि 22 मार्च की सुबह अपने मवेशियों को बाहर निकला हुआ था. वहीं, उसकी पत्नी खेत पर काम करने चली गई थी. पीछे से घर पूरा सुना पड़ा था. अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर अंदर रखे सभी जेवरात चोरी कर लिए. जिनका वजन कुल 45 तोला सोना बताया गया था.
शैतानराम ने बताया था कि जेवरात उसके बेटे की बहू व अगले माह शादी होने वाली उसकी बेटी के थे. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू की. इस मामले का खुलासे में अहम भूमिका एएसआई समंदर सिंह व कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने निभाई. इन दोनों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के निकट सरदार समंद रोड पर किराने की दुकान संचालित करने वाले आरोपी अनिल वैष्णव को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद आरोपी से चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिए.