दौसा. सूने मकान पर निशाना साधते हुए चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात (theft in Bandikui of Dausa) को अंजाम दिया है. बांदीकुई उपखंड मुख्यालय पर बढ़ियाल रोड पर एक चिकित्सक (doctor) के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने मकान में रखी 27 लाख रुपए की ज्वेलरी और करीब 30 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
वारदात का पता तब लगा, जब मकान मालिक रविवार शाम को जयपुर से बांदीकुई पहुंचे. घर में घुसते ही बिखरा सामान देखकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. घर में रखी नकली ज्वेलरी पूजन में काम आने वाली गणेश जी और लक्ष्मी जी की चांदी की प्रतिमा को छोड़कर गए. सूचना मिलते ही बांदीकुई थाना पुलिस साइबर टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच करते हुए घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- जयुपर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर सहित तीन पार्षद निलंबित
वहीं आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी (CCTV) खंगाले जा रहे हैं. घटना को लेकर पीड़ित डॉ. सुवालाल ने बताया कि उनकी ड्यूटी जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में लगी हुई थी. वह कुछ दिनों से पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वह पत्नी को भी जयपुर ले गए. इस दौरान उन्होंने घर के मेन गेट की चाबी पड़ोस के मकान में किराए से रहने वाले राकेश सैनी को देकर गए थे. वापस आने पर राकेश सैनी से चाबी लेकर जब घर खोल कर देखा तो घर में रखी तकरीबन 17 लाख रुपए से अधिक की सोने की ज्वेलरी और 11 लाख रुपए की चांदी की ज्वेलरी और 30 हजार नगद नहीं मिली.