जयपुर. कोविड-19 के दौर में ऑक्सीजन की कमी से किसी शहरवासी के जीवन की क्षति नहीं हो, इसके लिए ग्रेटर मेयर की अगुवाई में जीवन बचाओ अभियान शुरू किया गया है. विद्याधर नगर जोन कार्यालय से मंगलवार को इस अभियान की शुरुआत की गई है. यहां घर पर चिकित्सकीय उपचार ले रहे मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं.
बीते दिनों राजधानी में बढ़ते कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली है. उस दौर में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने पार्षद और भामाशाहों की मदद से बिना निगम का सहयोग लिये शहरवासियों का जीवन बचाने के उद्देश्य से जीवन बचाओ अभियान शुरू करने की घोषणा की थी. इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को विद्याधर नगर जोन कार्यालय से की गई है.
यह भी पढ़ें- फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए गहलोत सरकार ने बनाया सोशल मीडिया अकाउंट
इस दौरान बीजेपी के कद्दावर नेताओं के साथ सांसद, विधायक और उपमहापौर मौजूद रहे. अभियान में ऐसे कोविड-19 मरीज जो घर पर चिकित्सा उपचार ले रहे हैं, उन्हें आवश्यकतानुसार निशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर या ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आवश्यकता की पूर्ति होने पर दोबारा जमा कराना होगा. इस अभियान की शुरुआत 53 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 5 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से की गई है. जीवन रक्षा के इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सांसद रामचरण बोहरा ने सांसद कोष से 30 लाख रुपए और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने की घोषणा भी की है.
वहीं उपमहापौर पुनीत कर्णावत की अगुवाई में जयपुर के मोक्ष धामों की स्थिति को सुधारने की कवायद शुरू की गई है. स्टील ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन का सहयोग लेकर जर्जर हो चुकी चद्दरों को बदलना शुरू किया गया है. इसकी शुरुआत प्रताप नगर स्थित सेक्टर 6 के मोक्ष धाम से की गई है. मोक्ष धाम में स्टील शीट्स बदलने के बाद गौशालाओं में भी ये काम किया जाएगा.