रानीवाड़ा (जालोर). रोड़ा गांव में एक बालिका मृत मिली है और एक महिला भी बेहोश अवस्था में मिली है. इस पर ग्रामीणों ने मामले को लेकर सरपंच कृष्ण राजपुरोहित और रानीवाड़ा पुलिस को जानकारी दी है. इस पर सरपंच और रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सरपंच ने चिकित्सा कर्मी को मौके पर बुलाकर बेहोश महिला का प्राथमिक इलाज करवाया.
इसके बाद निजी वाहन के जरिए बेहोश महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में लाया गया, जहां पर फिलहाल उपचार जारी है. वहीं बालिका मृत और महिला बेहोश अवस्था में मिलने के मामले को लेकर रानीवाड़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार बेहोश अवस्था में मिली महिला का नाम डूंगरी निवासी सुकी देवी भील बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में वैक्सीन के नाम पर भागे गाड़िया लोहार...महिला ने हाथ जोड़कर कहा- नहीं लगवानी वैक्सीन
बदला मौसम का मिजाज
जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में तेज बारिश हुई. क्षेत्र में तेज बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रानीवाड़ा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक भीषण गर्मी पड़ रही थी, लेकिन बारिश होने से मौसम ठंडा होने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली.