श्रीगंगानगर. पदमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को गोलियां चलने से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. घायलों को पदमपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पांच की हालत गंभीर होने पर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया. वहीं, जिला अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार पदमपुर के सरकारी अस्पताल में 36 आरबी निवासी कुलवीर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह, 45 आरबी निवासी दलजीत सिंह पुत्र कुलवीर सिंह व गंगुवाला निवासी गुरजीत सिंह को इलाज के लिए लाया गया. इनमें से कुलवीर पुत्र दलजीत सिंह को गोलियां लगे होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया. वहीं, गुरतेज सिंह चोटिल होने के कारण पदमपुर के अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में पुलिस ने अभी तक कुछ बताने से इनकार किया है.
बताया जाता है कि 36 आरबी निवासी कुलवीर सिंह, 45 आरबी में दलजीत सिंह से मिलने के लिए गया था. इस दौरान वे खेत में चले गए, जहां पहले से ही कुछ लोग मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि 39 आर्मी गांव के खेत में पानी की बारी को लेकर दोनों पक्षों में टकराव हुआ है. थानाधिकारी विक्रम तिवारी ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी के निर्णय की वजह से विवाद उत्पन्न हुआ है.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल...
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों दोनों पक्षों में सिंचाई की पानी को लेकर जल संसाधन विभाग ने निर्णय सुनाया था. जिसमें नहर के नाके का जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पहले बंद करने का फैसला सुनाया और अगले दिन उसी नाके को खोलने का फैसला सुना दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में पानी की बारी पर बोलचाल के बाद फायरिंग की घटना हुई. जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं. जिला अस्पताल में भर्ती घायल बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में गोलियां चलीं, लेकिन पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास नहीं किया.