धौलपुर. जिले के सैंपऊ उपखंड के गांव झीलरा में रविवार दोपहर को हाई वोल्टेज लाइन का तार टूट जाने से निकली चिंगारी के चलते दो खेतों के अंदर कटी हुई गेहूं की फसल में आग लग गई. इससे करीब 20 मन गेहूं का गल्ला जलकर राख हो गया है. आसपास खेतों में फसल की कटाई कर रहे ग्रामीणों के द्वारा जैसे ही फसल में से आग की लौ निकलती दिखाई दी, तो वे मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.
पीड़ित काशीराम पुत्र रामसहाय कुशवाह ने बताया कि दोपहर करीब 4 बजे बिजली की हाई वोल्टेज लाइन का तार फॉल्ट होने के साथ ही टूट कर जमीन पर गिर गया, जिसकी चपेट में दो खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल आ गई. गेहूं की फसल से आग की लौ निकलते हुए देख आसपास के खेतों में कार्य करने वाले किसान मौके पर पहुंचे.
वहीं विद्युत तारों से निकल रही चिंगारी को देखकर लोग सहम गए. जैसे-तैसे कर लोगों के द्वारा विद्युत निगम कर्मियों को सूचना देकर लाइट कटवाई और उसके बाद आग पर काबू पाया. वहीं उपखंड प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किसान के फसल नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है. फसल के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी.