ETV Bharat / briefs

धौलपुर में हाई वोल्टेज लाइन टूटने से गेहूं की फसल में लगी आग, 20 मन गेहूं का गल्ला जला - गेहूं का गल्ला जला

धौलपुर के सैंपऊ उपखंड के झीलरा गांव में हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटने से निकली चिंगारी के चलते दो खेतों में कटी हुई गेहूं की फसल में आग लग गई. इससे करीब 20 मन गेहूं का गल्ला जलकर राख हो गया है. वहीं सूचना पर पहुंचे उपखंड प्रशासन ने फसल नुकसान का सर्वे किया.

Dholpur news, Fire in wheat crop
धौलपुर में हाई वोल्टेज लाइन टूटने से गेहूं की फसल में लगी आग
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 10:18 PM IST

धौलपुर. जिले के सैंपऊ उपखंड के गांव झीलरा में रविवार दोपहर को हाई वोल्टेज लाइन का तार टूट जाने से निकली चिंगारी के चलते दो खेतों के अंदर कटी हुई गेहूं की फसल में आग लग गई. इससे करीब 20 मन गेहूं का गल्ला जलकर राख हो गया है. आसपास खेतों में फसल की कटाई कर रहे ग्रामीणों के द्वारा जैसे ही फसल में से आग की लौ निकलती दिखाई दी, तो वे मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.

Dholpur news, Fire in wheat crop
धौलपुर में हाई वोल्टेज लाइन टूटने से गेहूं की फसल में लगी आग

पीड़ित काशीराम पुत्र रामसहाय कुशवाह ने बताया कि दोपहर करीब 4 बजे बिजली की हाई वोल्टेज लाइन का तार फॉल्ट होने के साथ ही टूट कर जमीन पर गिर गया, जिसकी चपेट में दो खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल आ गई. गेहूं की फसल से आग की लौ निकलते हुए देख आसपास के खेतों में कार्य करने वाले किसान मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- SPECIAL : उपचुनाव के सियासी मुद्दे : भाजपा के तरकश में कानून व्यवस्था, कांग्रेस के पास महंगाई और किसान आंदोलन के हथियार

वहीं विद्युत तारों से निकल रही चिंगारी को देखकर लोग सहम गए. जैसे-तैसे कर लोगों के द्वारा विद्युत निगम कर्मियों को सूचना देकर लाइट कटवाई और उसके बाद आग पर काबू पाया. वहीं उपखंड प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किसान के फसल नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है. फसल के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. जिले के सैंपऊ उपखंड के गांव झीलरा में रविवार दोपहर को हाई वोल्टेज लाइन का तार टूट जाने से निकली चिंगारी के चलते दो खेतों के अंदर कटी हुई गेहूं की फसल में आग लग गई. इससे करीब 20 मन गेहूं का गल्ला जलकर राख हो गया है. आसपास खेतों में फसल की कटाई कर रहे ग्रामीणों के द्वारा जैसे ही फसल में से आग की लौ निकलती दिखाई दी, तो वे मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.

Dholpur news, Fire in wheat crop
धौलपुर में हाई वोल्टेज लाइन टूटने से गेहूं की फसल में लगी आग

पीड़ित काशीराम पुत्र रामसहाय कुशवाह ने बताया कि दोपहर करीब 4 बजे बिजली की हाई वोल्टेज लाइन का तार फॉल्ट होने के साथ ही टूट कर जमीन पर गिर गया, जिसकी चपेट में दो खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल आ गई. गेहूं की फसल से आग की लौ निकलते हुए देख आसपास के खेतों में कार्य करने वाले किसान मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- SPECIAL : उपचुनाव के सियासी मुद्दे : भाजपा के तरकश में कानून व्यवस्था, कांग्रेस के पास महंगाई और किसान आंदोलन के हथियार

वहीं विद्युत तारों से निकल रही चिंगारी को देखकर लोग सहम गए. जैसे-तैसे कर लोगों के द्वारा विद्युत निगम कर्मियों को सूचना देकर लाइट कटवाई और उसके बाद आग पर काबू पाया. वहीं उपखंड प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किसान के फसल नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है. फसल के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.