उदयपुर. जिले के बेदरा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक रसोई गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली. गुरुवार को बेदला इलाके में खाना बनाते वक्त एक घर में सिलेंडर में लीकेज हुआ और उसने अचानक आग पकड़ ली. इस दौरान भभके हुए सिलेंडर को सड़क पर फेंक दिया और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
बता दें कि कुछ ही देर के घटनाक्रम ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. हालांकि कुछ ही देर बाद मौके पर दमकल भी पहुंच गई थी. लेकिन, उससे पहले ही स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया.
वहीं इस पूरी घटना के दौरान कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. इससे पहले जैसे ही इस घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में फैली. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन स्थानीय निवासियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.