जयपुर. मालवीय नगर थाने में यूपीए चेयरपर्सन (UPA Chairperson) सोनिया गांधी की तस्वीर के पीछे रखी किताब का नाम बदलने पर आईटी एक्ट (It Act) में एफआईआर दर्ज की गई है. इस पूरे प्रकरण को लेकर अधिवक्ता पूनमचंद भंडारी द्वारा ई-मेल के जरिए डीसीपी ईस्ट और मालवीय नगर एसएचओ को अवगत करवाया गया और साथ ही एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया गया है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि सोशल मीडिया पर संचालित एक ग्रुप में बाबू सिंह और मनोज पाटनी नामक व्यक्तियों द्वारा सोनिया गांधी का एक चित्र शेयर किया गया है, जिसमें सोनिया गांधी के चित्र के पीछे रखी एक किताब का नाम फोटोशॉप कर एडिट किया गया है.
फोटोशॉप (Photoshop) कर फर्जी तरीके से काट छांट कर बनाई गई तस्वीर से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द (social harmony) बिगड़ने का खतरा है. शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जहां एक ओर देश महामारी के दौर से गुजर रहा है. वहीं, इस तरह का कार्य कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- AICC की कोविड टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक, डोटासरा बोले- राजस्थान में किए जा रहे सबसे ज्यादा टेस्ट
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने ई-मेल पर प्राप्त शिकायत को मालवीय नगर थानाधिकारी को फॉरवर्ड कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए, जिसके बाद मालवीय नगर थाना अधिकारी धर्मराज चौधरी ने एफआईआर दर्ज कर प्रकरण की जांच करना शुरू किया है. पुलिस द्वारा आईटी एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है.