धौलपुर. कोरोना की द्वितीय लहर तीव्रता से बढ़ रही है. आमजन के स्वास्थ्य की रक्षार्थ राज्य सरकार ने विभिन्न प्रकार मेलों, उत्सवों और आयोजन एवं धार्मिक स्थलों सहित अन्य जगहों को जहां भीड़ की संभावना रहती है, पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कोरोना संक्रमण की दर में भारी बढ़ोत्तरी होने के चलते पिछले दौर से मृत्यु दर के आंकड़ों में वृद्धि की संभावनाओं को लेकर चिकित्सा अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव: 3 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कोविड की रोकथाम और वैक्सीनेशन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल की पालना सहित कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन कार्य में तीव्रता लाएं. उन्होंने सीएमएचओ और पीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि 45 वर्ष से 60 वर्ष के लोगों को शत प्रतिशत रूप से कोरोना की डोज लगाने की कार्रवाई के लिए टीमों के माध्यम से वैक्सीनेशन कार्य कराएं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक पर कोविड केयर सेंटर, निगरानी दलों का गठन करने सहित आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और वॉलंटियर्स के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए आमजन को जागरूक किया जाए.
साथ ही उन्होंने मास्क और वैक्सीनेशन के बारे में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वॉलंटियर्स के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए प्रचार-प्रसार कर आमजन को कोरोना का टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जाए. उन्होंने पीएमओ को धौलपुर शहर में वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति में तीव्रता लाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कोरोना के बढ़ते आशंका के चलते सरकार की गाइडलाइन के अनुसार धौलपुर में हनुमान जयंती, बाड़ी में बारह भाई का मेला, मनियां का गणगौर मेला, राजाखेड़ा का दंगल सहित अन्य आयोजन एवं उत्सव, पर्व सहित किसी भी प्रकार के आयोजन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे.
यह भी पढ़ें- अजमेर: रीट परीक्षा-2021 हुई स्थगित, अब 20 जून को होगी परीक्षा
वहीं शादी समारोह में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना में ज्यादा भीड़ भाड़ पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. होटलों के मालिक शादी समारोह गार्डन मालिकों सहित आयोजकों को पाबंद किया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने कहा कि कोविड केयर सेंटर एवं वैक्सीनेशन कार्य के लिए टीम को यूनिक कोड एलॉटमेंट किया जाएगा तथा अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग टीम लगाई जाएंगी. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान, एसडीएम धौलपुर भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, पीएमओ डॉ. समरवीर सिकरवार, आरसीएचओ शिवकुमार, आईसीडीएस भूपेश गर्ग, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.