जयपुर. जिले में बड़े पैमाने पर लॉकडाउन (lockdown) में अवैध हथकढ़ शराब (illegal liquor) बनाने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं. जयपुर के आमेर थाना इलाके में आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने एक दर्जन गांव में छापेमारी करते हुए अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. आबकारी विभाग की टीम ने आमेर, कूकस, नटाटा, भानपुर कला, चौकीदार मीणा की ढाणी, साईंवाड समेत अन्य इलाकों में छापेमार कार्रवाई की है.
इस दौरान शराब माफिया अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाते हुए पाए गए, लेकिन पुलिस की कार्रवाई को देख तमाम शराब माफिया मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथकढ़ शराब की करीब एक दर्जन से ज्यादा भट्टियों को नष्ट किया है. इसके साथ ही मौके पर 16 हजार लीटर वाश नष्ट किया गया है. आबकारी पुलिस ने करीब 300 लीटर अवैध शराब और शराब से भरे हुए ड्रम जब्त किए हैं. आबकारी विभाग को मौके पर एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिसे जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें- वैक्सीन बर्बादी पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने गहलोत सरकार को जारी किया नोटिस, 8 सप्ताह में मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट
कार्रवाई के दौरान शराब माफिया पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है. सहायक आबकारी अधिकारी जुल्फिकार अली के मुताबिक लॉकडाउन में शराब की दुकानों का विभाग की ओर से समय तय किया हुआ है. ऐसे में अवैध हथकढ़ शराब माफिया नकली और हथकढ़ शराब बनाने में सक्रिय हो गए हैं. इस शराब को दूरदराज इलाकों में बेचा जा रहा है और दोगुना मुनाफा कमाया जा रहा है. सहायक आबकारी अधिकारी के अनुसार यह शराब माफिया गंदे पानी के नाले से हथकढ़ शराब बना रहे थे. फिलहाल शराब माफियाओं के खिलाफ 4 मामले दर्ज किए गए हैं और फरार शराब माफियाओं की तलाश की जा रही है.
शराब बिक्री मामले में आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (District Special Team) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी दशरथ सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 27 पेटी बियर और 6 पेटी पव्वा देशी शराब बरामद की गई है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक प्रताप नगर थाना अधिकारी श्रीमोहन मीणा के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद की है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.