कोटा. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को कोटा जिले के दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. शहर के बृजराज राज पैलेस में आयोजित सभा में राजे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सत्ता में आए हुए कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन वो अभी से कहने में लगे हैं कि खजाना खाली है. उनके पास पैसे नहीं है. कांग्रेस ने ऐसा कहकर मजाक बना दिया है. कांग्रेस पार्टी को शर्म भी नहीं आती है. वह जनता से झूठे वादे करती है.
पूर्व सीएम राजे ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है. ऐसा हमने कभी नहीं किया है, हम कभी भी झूठ बोलकर सत्ता में नहीं आए और झूठे वादे भी जनता से नहीं करते हैं. ये कांग्रेस का काम है. राजे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता को ठगा है. उन्हें दो लाख रुपए का कर्जा माफ होने की बात कह कर बहकावे में ले लिया है. जनता भी अब मानने लगी है कि दो लाख रुपए का कर्ज माफ होने के वादे को देख, बहती गंगा में हाथ धोने के हिसाब से कांग्रेस को वोट दे दिया था. लेकिन अब वह पछता रही है.
वहीं कर्जमाफी पर निशाना साधते हुए राजे ने कहा कि प्रदेश में किसी का किसान का कर्जा दस दिन में माफ नहीं हुआ. बेरोजगारों को 3500 रूपए का भत्ता भी कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया. इनकी जगह एक और वादा जनता से कर रहे हैं कि आप हमें एक बार और जीता दो आप के खाते में 72 हजार रुपए सालाना डालेंगे. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि नई सरकार ने प्रदेश की जनता का मजाक बना दिया है. सरकार आते ही खजाना खाली होने के बाद कह रही है और ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो रहा है. पेंशन नहीं मिल रही है, कार्मिकों को सैलरी नहीं मिल रही है. मनरेगा मजदूरों को भुगतान नहीं हो रहा है. यहां तक कि जो काम सड़क और अन्य निर्माण के थे, वह बंद जैसी स्थिति में आ गए हैं. प्रदेश के लोगों को बिजली ट्रिपिंग की की समस्या से सामना करना पड़ रहा है और किसानों को भी ना तो घरेलू बिजली मिल रही है ना फसल के लिए बिजली मिल पा रही है.