डूंगरपुर. युवा मामले, खेल विभाग, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र संगठन राजस्थान द्वारा राज्य स्तरीय दो दिवसीय युवा संवाद और सम्मान समारोह जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार विश्विद्यालय में आयोजित हुआ. इसमें डूंगरपुर की युवा प्रतिभा नेहा चौबिसा ने डूंगरपुर जिले का नेतृत्व करते हुए राज्य स्तरीय युवा संवाद में भाग लिया और जिला युवा सांसद की प्रथम विजेता एवं उत्कृष्ट वक्ता होने पर उन्हें सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें- स्वर्णिम विजय वर्ष: जयपुर की क्वीन्स रोड अब जानी जाएगी परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह के नाम पर
राज्य स्तरीय युवा सांसद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल मंत्रालय के पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे, जिन्होंने राज्य के 33 जिलों से आये हुए प्रत्येक युवक-युवतियों से संवाद किया और कहा कि युवाओं को साधन नहीं दृढ़ इच्छाशक्ति ही आगे ले जाएगी. विशिष्ट अतिथि युवा कार्यक्रम राजस्थान सरकार के शासन सचिव दिनेश यादव एवं राज्य परिवहन विभाग के सीएमडी आईएएस नवीन जैन रहे, जिन्होंने नेहा चौबीसा को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि युवतियां चुनौतियों से डरे नहीं, बल्कि डटकर लड़े. समस्त जिले से आए राज्य स्तर के युवा सांसद, श्रेष्ठ युवा मंडल विजेताओं को सम्मानित किया गया, जो देश में प्रथम प्रयास था.
नेहा ने बताया कि उन्होंने जिला युवा संसद में प्रथम विजेता और राज्य स्तर पर बेहतर वक्तव्य के लिए सम्मानित होने का अवसर मिला. उन्होंने राज्यवर्धनसिंह राठौड़ से 'महिला सशक्तिकरण' विषय पर संवाद किया और ग्रामीण बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक भुवनेश जैन का आभार जताया. डूंगरपुर के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने भी नेहा की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें- उप चुनाव का रण: भाजपा के चुनावी पोस्टर्स से गायब वसुंधरा राजे, क्या प्रदेश भाजपा में सब कुछ है सही ?
राज्य स्तरीय युवा संवाद में उपस्थित सभी युवा प्रतिभागियों से सरकारी योजनाओं के मुख्य मुद्दे जैसे जलवायु परिवर्तन, नारी सशक्तीकरण, जल संरक्षण, आत्मनिर्भर भारत, शिक्षा आदि विषयों पर संवाद किया गया. नेहा चौबीसा वर्तमान में विज्ञान वर्ग की द्वितीय वर्ष की छात्रा है. उन्होंने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपनी प्रेरणास्त्रोत माता छाया चौबीसा, पिता विनय चौबीसा एवं मार्गदर्शक प्रदीप मीणा को दिया.