ETV Bharat / briefs

सीकर: रींगस में जिला तैराकी संघ का चुनाव संपन्न, कार्यकारिणी गठित - तैराकी संघ की जिला कार्यकारिणी

खंडेला के रींगस में तैराकी संघ की जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. इसके बाग नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया.

District swimming association, election, khandela
रींगस में जिला तैराकी संघ का चुनाव संपन्न
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:09 AM IST

खंडेला (सीकर). रींगस में राजस्थान राज्य तैराकी संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को रींगस के एक निजी महाविद्यालय के सभागार में निर्विरोध संपन्न हुए. चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया.

तैराकी संघ के प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया कि सीकर जिला तैराकी संघ का संरक्षक पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया को केशवानंद शिक्षण संस्थान के निदेशक रामनिवास ढाका को अध्यक्ष, रामसिंह सामोता को सचिव, हरिसिंह निठारवाल को कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद पर रींगस नगर पालिका के पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत, सूप्यार कवर, गायत्री कड़वासरा, रिछपाल सिंह बेनीवाल, संजीव कुलहरी तथा आनंद सिंह रोहिल्ला, प्रकाश सामोता, दीपेंद्र बेनीवाल, जितेंद्र सिंह सामोता आदि को भी अहम जिम्मेदारी कार्यकारिणी में दी गई.

District swimming association, election, khandela
रींगस में जिला तैराकी संघ का चुनाव संपन्न

यह भी पढ़ें- जयपुर: चौमूं में ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत

इस मौके पर राज्य तैराकी संघ के प्रदेश सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान, संघ के पर्यवेक्षक रणवीर सिंह, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के पर्यवेक्षक झाबर सिंह, चुनाव अधिकारी राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे. चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बतौर संरक्षक बधाई दी.

खंडेला (सीकर). रींगस में राजस्थान राज्य तैराकी संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को रींगस के एक निजी महाविद्यालय के सभागार में निर्विरोध संपन्न हुए. चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया.

तैराकी संघ के प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया कि सीकर जिला तैराकी संघ का संरक्षक पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया को केशवानंद शिक्षण संस्थान के निदेशक रामनिवास ढाका को अध्यक्ष, रामसिंह सामोता को सचिव, हरिसिंह निठारवाल को कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद पर रींगस नगर पालिका के पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत, सूप्यार कवर, गायत्री कड़वासरा, रिछपाल सिंह बेनीवाल, संजीव कुलहरी तथा आनंद सिंह रोहिल्ला, प्रकाश सामोता, दीपेंद्र बेनीवाल, जितेंद्र सिंह सामोता आदि को भी अहम जिम्मेदारी कार्यकारिणी में दी गई.

District swimming association, election, khandela
रींगस में जिला तैराकी संघ का चुनाव संपन्न

यह भी पढ़ें- जयपुर: चौमूं में ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत

इस मौके पर राज्य तैराकी संघ के प्रदेश सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान, संघ के पर्यवेक्षक रणवीर सिंह, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के पर्यवेक्षक झाबर सिंह, चुनाव अधिकारी राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे. चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बतौर संरक्षक बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.