ETV Bharat / briefs

धौलपुर की बेटी दीक्षा जादौन का असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयन

धौलपुर की बेटी दीक्षा जादौन का असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है. इससे क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है. इस दौरान दीक्षा का लोगों ने स्वागत किया.

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:03 AM IST

Assistant Section Officer, dholpur news
धौलपुर की बेटी दीक्षा जादौन का असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयन

धौलपुर. सफलता किसी की मोहताज नहीं होती. सच्ची लगन और निष्ठा से की गई मेहनत आवश्यक रूप से फलीभूत होती है. परिस्थितियों को मात देकर जिले के बाड़ी ब्लॉक के गांव कंचनपुर निवासी दीक्षा जादौन पुत्री संजीव जादौन ने भारत सरकार में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयनित होकर यह साबित किया है. दीक्षा जादौन के सेलेक्शन की खबर पाकर परिवार सहित कॉलोनी वासियों में खुशी का माहौल है. बेटी की इस सफलता से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

 Assistant Section Officer, dholpur news
धौलपुर की बेटी दीक्षा जादौन का असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयन

दीक्षा जादौन ने कनोरिया महिला महाविद्यालय जयपुर से स्नातक की. स्नातक करने के बाद कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की तैयारी की. तत्पश्चात कर्मचारी चयन आयोग एवं सीएचएसएल 2017 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. धौलपुर मुख्य डाकघर में डाक सहायक के पद पर कार्य किया. उसके बाद कर्मचारी चयन आयोग की कम्बाइंड ग्रैजुएट लेवल 2017 से वर्त्तमान में आयकर विभाग, वित्त मन्त्रालय, अहमदाबाद में कर सहायक के पद पर कार्यरत हैंं। 1 अप्रैल 2021 को कर्मचारी चयन आयोग कम्बाइंड ग्रेजुऐट लेवल 2018 का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें ऑल इंडिया रैंक 668 के साथ केंद्रीय सचिवालय, भारत सरकार में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयन होकर जिले और गांव रोशन किया.

यह भी पढ़ें- जयपुर: चौमूं में ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत

दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों सहित परिवारीजन और मित्रों को दिया है. उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेर में अग्रणी भूमिका निभा रही है. बेटियों पर अभिभावकों को भरोषा रखकर उनके सपने को साकार करने में सहयोग करना चाहिए. बेटी बढ़ेंगी और पढ़ेंगी, तभी सही मायने में सामाजिक बदलाव आएगा और विकास की राह प्रशस्त होगी. न्यू आदर्श नगर कॉलोनी में दीक्षा जादौन का गर्मजोशी से स्वागत किया और उत्साहवर्धन किया गया.

धौलपुर. सफलता किसी की मोहताज नहीं होती. सच्ची लगन और निष्ठा से की गई मेहनत आवश्यक रूप से फलीभूत होती है. परिस्थितियों को मात देकर जिले के बाड़ी ब्लॉक के गांव कंचनपुर निवासी दीक्षा जादौन पुत्री संजीव जादौन ने भारत सरकार में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयनित होकर यह साबित किया है. दीक्षा जादौन के सेलेक्शन की खबर पाकर परिवार सहित कॉलोनी वासियों में खुशी का माहौल है. बेटी की इस सफलता से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

 Assistant Section Officer, dholpur news
धौलपुर की बेटी दीक्षा जादौन का असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयन

दीक्षा जादौन ने कनोरिया महिला महाविद्यालय जयपुर से स्नातक की. स्नातक करने के बाद कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की तैयारी की. तत्पश्चात कर्मचारी चयन आयोग एवं सीएचएसएल 2017 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. धौलपुर मुख्य डाकघर में डाक सहायक के पद पर कार्य किया. उसके बाद कर्मचारी चयन आयोग की कम्बाइंड ग्रैजुएट लेवल 2017 से वर्त्तमान में आयकर विभाग, वित्त मन्त्रालय, अहमदाबाद में कर सहायक के पद पर कार्यरत हैंं। 1 अप्रैल 2021 को कर्मचारी चयन आयोग कम्बाइंड ग्रेजुऐट लेवल 2018 का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें ऑल इंडिया रैंक 668 के साथ केंद्रीय सचिवालय, भारत सरकार में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयन होकर जिले और गांव रोशन किया.

यह भी पढ़ें- जयपुर: चौमूं में ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत

दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों सहित परिवारीजन और मित्रों को दिया है. उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेर में अग्रणी भूमिका निभा रही है. बेटियों पर अभिभावकों को भरोषा रखकर उनके सपने को साकार करने में सहयोग करना चाहिए. बेटी बढ़ेंगी और पढ़ेंगी, तभी सही मायने में सामाजिक बदलाव आएगा और विकास की राह प्रशस्त होगी. न्यू आदर्श नगर कॉलोनी में दीक्षा जादौन का गर्मजोशी से स्वागत किया और उत्साहवर्धन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.