ETV Bharat / briefs

जयपुर: ग्रेटर निगम के हर वार्ड में लगाया जा रहा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीयन शिविर - ग्रेटर निगम

राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की है. इसमें राज्य के सभी परिवारों को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित ना रहे, इसके लिए ग्रेटर नगर निगम के सभी वार्डों में पंजीयन शिविर लगाया जा रहा है.

Jaipur, Chief Minister Chiranjeevi Yojana, registration camp
ग्रेटर निगम के हर वार्ड में लगाया जा रहा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीयन शिविर
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 8:10 PM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीयन शिविर लगाकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति का पंजीयन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. 5 अप्रैल को मुरलीपुरा जोन के वार्ड नंबर 1 से 5 के व्यक्तियों के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरमाड़ा सीकर रोड में किया जाएगा. विद्याधर नगर के वार्ड 21 से 24 के लिए सेक्टर 8 सामुदायिक केंद्र में और 26, 27, 35 के लिए विद्याधर नगर जोन कार्यालय अंबाबाड़ी में शिविर आयोजित किए जाएंगे.

जगतपुरा जोन के वार्ड 104, 105 और 111 के लिए थाना सर्किल ओवर ब्रिज के नीचे सांगानेर पुलिया और वार्ड 106 और 107 के लिए जोन कार्यालय जगतपुरा नंदपुरी अंडरपास में शिविर आयोजित किए जाएंगे. मालवीय नगर के वार्ड 125 से 127 के लिए शिव मंदिर सेक्टर 11 में और 129 से 132 के लिए हाजिरीगाह सेक्टर 10 में शिविर आयोजित किए जाएंगे.

इसी तरह मानसरोवर जोन के वार्ड 65 से 67 के लिए केशवपुरा बड़ा हनुमान मंदिर और बिजली कार्यालय नगर निगम मानसरोवर स्टेडियम के सामने कावेरी पथ और वार्ड 70 के लिए पार्षद कार्यालय वरुण पथ पर शिविर आयोजित किए जाएंगे. वहीं सांगानेर जोन के वार्ड नंबर 84 के लिए चित्रगुप्त मार्ग सेक्टर 2 पार्षद कार्यालय, वार्ड 86 के लिए दुर्गा पार्क दुर्गापुरा में वार्ड 87 के लिए तरु छाया नगर सूर्य नगर तारों की कूट के पास और वार्ड 88 के लिए रामपुरा रोड गोविंद नगर द्रोण पब्लिक स्कूल में शिविर आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- झुंझुनू: गाय को बचाने के प्रयास में कार पलटी,1 की मौत...2 घायल

इसके अलावा झोटवाड़ा जोन के वार्ड 43 के लिए यू एस एस पब्लिक स्कूल भारत माता का चौक निवारू रोड पर, वार्ड 44 के लिए पार्षद कार्यालय कालवाड रोड, वार्ड 46 के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुरा भवन और वार्ड 43 के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नया भवन तेजाजी मंदिर के सामने गोकुलपुरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीयन शिविर लगाकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति का पंजीयन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. 5 अप्रैल को मुरलीपुरा जोन के वार्ड नंबर 1 से 5 के व्यक्तियों के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरमाड़ा सीकर रोड में किया जाएगा. विद्याधर नगर के वार्ड 21 से 24 के लिए सेक्टर 8 सामुदायिक केंद्र में और 26, 27, 35 के लिए विद्याधर नगर जोन कार्यालय अंबाबाड़ी में शिविर आयोजित किए जाएंगे.

जगतपुरा जोन के वार्ड 104, 105 और 111 के लिए थाना सर्किल ओवर ब्रिज के नीचे सांगानेर पुलिया और वार्ड 106 और 107 के लिए जोन कार्यालय जगतपुरा नंदपुरी अंडरपास में शिविर आयोजित किए जाएंगे. मालवीय नगर के वार्ड 125 से 127 के लिए शिव मंदिर सेक्टर 11 में और 129 से 132 के लिए हाजिरीगाह सेक्टर 10 में शिविर आयोजित किए जाएंगे.

इसी तरह मानसरोवर जोन के वार्ड 65 से 67 के लिए केशवपुरा बड़ा हनुमान मंदिर और बिजली कार्यालय नगर निगम मानसरोवर स्टेडियम के सामने कावेरी पथ और वार्ड 70 के लिए पार्षद कार्यालय वरुण पथ पर शिविर आयोजित किए जाएंगे. वहीं सांगानेर जोन के वार्ड नंबर 84 के लिए चित्रगुप्त मार्ग सेक्टर 2 पार्षद कार्यालय, वार्ड 86 के लिए दुर्गा पार्क दुर्गापुरा में वार्ड 87 के लिए तरु छाया नगर सूर्य नगर तारों की कूट के पास और वार्ड 88 के लिए रामपुरा रोड गोविंद नगर द्रोण पब्लिक स्कूल में शिविर आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- झुंझुनू: गाय को बचाने के प्रयास में कार पलटी,1 की मौत...2 घायल

इसके अलावा झोटवाड़ा जोन के वार्ड 43 के लिए यू एस एस पब्लिक स्कूल भारत माता का चौक निवारू रोड पर, वार्ड 44 के लिए पार्षद कार्यालय कालवाड रोड, वार्ड 46 के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुरा भवन और वार्ड 43 के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नया भवन तेजाजी मंदिर के सामने गोकुलपुरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.