नसीराबाद (अजमेर). उपखंड के श्रीनगर में भाजपा अजमेर देहात जिला कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देशभर में कमल खिल रहा है. उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी कीर्ति बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत का नाम सम्मान से लिया जाता है. कोरोना कालखंड में देश में बेहतरीन प्रबंधन व्यवस्था से न केवल कोरोना पर काबू पाया गया, बल्कि स्वदेशी वैक्सीनेशन का निर्माण कर दुनिया को भी उपलब्ध कराई गई.
चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. राजस्थान में शासन नाम की चीज नहीं है. बलात्कार, डकैती, गुडगर्दी और महिला अत्याचार में अव्वल नम्बर पर है. मुख्यमंत्री न तो अपराध को रोक पा रहे है न ही अपने घोषणा पत्र को लागू कर पा रहे है. यह सरकार जनविरोधी है. यह बैठक श्रीनगर के पास गोल्डन गेट होटल में भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई.
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद से जैसलमेर आ रहे स्पाइसजेट के विमान में आई तकनीकी खामी, 3 बार नहीं हो पाई लैंडिंग
भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने अपने स्वागत उद्धबोधन में कहा कि सम्पूर्ण टीम के सहयोग से देहात के सभी 31 मंडलों में प्रदेश के निर्देशानुसार प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो गया है. उन्होंने आगामी कार्यकर्मों के जानकारी देते हुए कहा कि इस कोंग्रेस सरकार से आमजन त्राहिमान त्राहिमान है. ऐसे समय में भाजपा कार्यकर्ताओं को आमजन की आवाज बनने के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए.
अजमेर के सासंद भागीरथ चोधरी ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर प्रस्ताव रखते हुए कहा कि देश और दुनिया में केंद्र सरकार अपने कार्यों और विकास के आधार पर कीर्तिमान स्थापित कर रही है. केंद्र की सभी योजनाएं आमजन के लिए समर्पित है तो दूसरी ओर राजस्थान कोंग्रेस सरकार की नीतियों से आमजन का जीना दुर्लभ है. कोरोना काल में जब आमजन राहत की उम्मीद कर रहा था, तब उम्मीद पूरी करने की बजाय बिजली दरों में बढ़ोतरी कर आहत किया है. इस प्रस्ताव के समर्थन में भाजपा प्रदेशमंत्री वंदना नोगिया, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, विधायक सुरेश रावत और विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने अपने विचार रखे. संबोधन में विचारों को सम्मलित करते हुए पास किया.
यह भी पढ़ें-पासबुक प्रकरण पर बोले अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष, कहा- इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना
भाजपा जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत ने बताया कि आगामी दिनों में मण्डल कार्यसमितियों की बैठक होगी, जिस में भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को बुथ तक मनाने और 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम किए जाएंगे. जिला महामंत्री पवन जैन के अनुसार मंडल, बुथ और पन्ना प्रमुख के कार्य को सशक्त करने की योजना को अंतिम रूप दिया. बैठक दीप प्रज्जलन और वन्देमातरम से हुई तो समापन राष्ट्रगान से हुआ. बैठक के आरंभ में भाजपा के दिवगंत पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णशंकर दशोरा और अन्य को दो मिनट मोन रख कर श्रद्धांजलि दी.