ETV Bharat / briefs

ASI ने रास्ते में मिले 18,500 रुपये लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय - रास्ते में मिले रुपए लौटाए

खंडेला थाने के एएसआई भगवान सिंह ने एक व्यक्ति को 18,500 रुपये लौटाए. व्यक्ति के रुपये रास्ते में गिर गए थे, जो एएसआई को मिले.

ASI showed honesty, returning money found on road, Khandela
एएसआई ने रास्ते में मिले रुपए लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:15 AM IST

खंडेला (सीकर). एएसआई भगवान सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति का खोया हुआ रुपये लौटाया. व्यक्ति सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था. इस बीच उसके 18,500 रुपये रास्ते में गर गए, जो एएसआई को मिले. इसके बाद एएसआई ने रुपये व्यक्ति को लौटाया. इसको लेकर क्षेत्र में एएसआई भगवान सिंह की सराहना की जा रही है.

जानकारी के अनुसार खंडेला निवासी ओम प्रकाश सामान लेने के लिए बाजार जा रहा था. इस दौरान उनके रुपये गिर गए, जो नगर पालिका की तरफ से जा रहे एएसआई भगवान सिंह को मिले. इसके बाद भगवान सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपये ओम प्रकाश को वापस लौटा दिया.

यह भी पढ़ें- विधायक VS मंत्री Again : पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने लगाए राज्यमंत्री सुभाष गर्ग पर आरोप...कहा- SC-ST के खिलाफ गलत कामों में गर्ग शामिल

ओम प्रकाश के पुत्र ने बताया कि मेरे पिताजी सामान लेने के लिए बाजार जा रहे थे. इस दौरान उनके रुपये जेब से गिर गए. पिताजी ने आगे जाकर देखा तो उनके जेब में रुपये नहीं मिले. जब वापस रुपये देखते हुए नगर पालिका की तरफ आए, तो वहां पर एएसआई भगवान सिंह मिले. ओम प्रकाश ने इस घटनी की जानकारी एएसआई को दी तो एएसआई भगवान सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपये वापस लौटाया.

खंडेला (सीकर). एएसआई भगवान सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति का खोया हुआ रुपये लौटाया. व्यक्ति सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था. इस बीच उसके 18,500 रुपये रास्ते में गर गए, जो एएसआई को मिले. इसके बाद एएसआई ने रुपये व्यक्ति को लौटाया. इसको लेकर क्षेत्र में एएसआई भगवान सिंह की सराहना की जा रही है.

जानकारी के अनुसार खंडेला निवासी ओम प्रकाश सामान लेने के लिए बाजार जा रहा था. इस दौरान उनके रुपये गिर गए, जो नगर पालिका की तरफ से जा रहे एएसआई भगवान सिंह को मिले. इसके बाद भगवान सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपये ओम प्रकाश को वापस लौटा दिया.

यह भी पढ़ें- विधायक VS मंत्री Again : पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने लगाए राज्यमंत्री सुभाष गर्ग पर आरोप...कहा- SC-ST के खिलाफ गलत कामों में गर्ग शामिल

ओम प्रकाश के पुत्र ने बताया कि मेरे पिताजी सामान लेने के लिए बाजार जा रहे थे. इस दौरान उनके रुपये जेब से गिर गए. पिताजी ने आगे जाकर देखा तो उनके जेब में रुपये नहीं मिले. जब वापस रुपये देखते हुए नगर पालिका की तरफ आए, तो वहां पर एएसआई भगवान सिंह मिले. ओम प्रकाश ने इस घटनी की जानकारी एएसआई को दी तो एएसआई भगवान सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपये वापस लौटाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.