राजसमंद. जिले के केलवा थाना पर तैनात एएसआई के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए. भारी संख्या में ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पहुंच कर एएसआई सुंदरलाल के खिलाफ मोर्चा खोला. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक भवन भूषण को ज्ञापन सौंपा.
दरअसल, ग्रामीणों का ये मोर्चा एएसआई सुंदरलाल के दुर्व्यवहार के चलते किया गया. एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि केलवा थाने पर तैनात एएसआई सुंदरलाल ने केलवा गांव की पीड़ित लड़की के पिता मांगीलाल के साथ फोन पर गाली गलौज और जातिसूचक शब्द कहे. पीड़ित ने थाने पर दर्ज मामले की जानकारी को लेकर फोन किया गया था. लेकिन एएसआई सुंदरलाल ने उनके साथ फोन पर गाली-गलौज करने पर उतारू हो गए.
जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी कर केलवा थाने की एएसआई को हटाने की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने मौखिक आदेश जारी करते हुए एएसआई सुंदरलाल को लाइन हाजिर का आदेश जारी कर दिया. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे ग्रामीणों को संतोष मिला. आपको बता दें कि केलवा थाने में तैनात एएसआई सुंदरलाल द्वारा पीड़ित को डराने धमकाने का ऑडियो भी तेज गति से वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को देखते हुए एएसआई कार्रवाई की है.