जालोर. राज्य के सहकारिता विभाग द्वारा रबी 2021-22 में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए पटवारियों की हड़ताल के चलते किसानों को गिरदावरी प्राप्त करने में हो रही असुविधा को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत कृषक को गिरदावरी के स्थान पर सादे कागज पर स्व घोषणा या शपथ पत्र देना होगा. उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नारायण सिंह चारण ने बताया कि जिले में रबी 2021-22 में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए पटवारियों की हड़ताल के चलते किसानों को गिरदावरी प्राप्त करने में असुविधा हो रही है.
कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा भी गिरदावरी को प्रमाणन में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं. ऐसी स्थिति में सहकारिता विभाग द्वारा कृषकों को तत्कालिक राहत देने के उद्देश्य से दलहन-तिलहन के पंजीयन एवं खरीद के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई हैं. उन्होंने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कृषक गिरदावरी के स्थान पर प्रारूप (परिशिष्ट-1) में सादे पेपर पर स्व घोषणा या शपथ-पत्र के आधार पर पंजीयन करवाकर दलहन-तिलहन का विक्रय कर सकेगा. इसे नोटेरी से प्रमाणित कराने की आवश्यकता नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहलोत सरकार गंभीर, कैबिनेट ने नई महिला नीति का किया अनुमोदन
पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने पर अथवा राजफैड या क्रय केन्द्र द्वारा मांगे जाने पर मूल गिरदावरी किसान को प्रस्तुत करनी होगी. यह अस्थायी व्यवस्था पटवारियों की हड़ताल अवधि तक ही मान्य होगी. पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य कोई व्यवस्था लागू करने की स्थिति में यह स्व घोषणा या शपथ-पत्र व्यवस्था निष्प्रभावी हो जाएगी. एक जनाधार कार्ड पर एक पंजीयन की शर्त यथावत रहेगी. समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद राजफैड द्वारा समय-समय पर जारी निर्देर्शों के अनुसार सुनिश्चित की जायेगी.