झालावाड़. अपनी ही बहू के साथ 6 महीने तक दुष्कर्म करने वाले कलयुगी ससुर को झालावाड़ की रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर थाने के थाना अधिकारी इस्लाम अली ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें उसने बताया था कि उसका स्वयं का ससुर पिछले 6 महीने से उसकी पति की गैरमौजूदगी में जबरन दुष्कर्म कर रहा है. उसका पति जब भी काम से बाहर जाता है तो उसका ससुर उसके साथ जबरन संबंध बनाता तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था.
ऐसे में 18 मार्च को जब उसका पति घर से बाहर गया तो फिर से उसका ससुर घर पर आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. वह रोने लगी तो ससुर फरार हो गया. उसके बाद जब पति घर पर आया तब महिला ने आपबीती सुनाई. इस पर महिला ने अपने पति के साथ थाने पर आकर रिपोर्ट दी. इसके बाद ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- सपनों के पंख में बाल विवाह बना रोड़ा, 7 साल बाद कोर्ट ने रद्द की शादी
वहीं महिला के ससुर द्वारा ही दुष्कर्म की घटना के प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के सुपर विजन में पिड़ावा धन्नाराम के निर्देशन में टीम का गठन करते हुए आरोपी को झालरापाटन रोड स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया, जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.