ETV Bharat / briefs

चित्तौड़गढ़ में 680 लीटर अवैध डीजल के साथ आरोपी गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ में अवैध डीजल जब्त

चित्तौड़गढ़ जिला स्पेशल टीम, सदर थाना पुलिस और रसद विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर 680 लीटर अवैध डीजल को जब्त किया है. साथ ही इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Accused arrested, illegal diesel, Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में 680 लीटर अवैध डीजल के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 29, 2021, 3:34 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला स्पेशल टीम, सदर थाना पुलिस और रसद विभाग ने संयुक्त रूप से दबिश देकर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान 680 लीटर अवैध डीजल सहित पिकअप और अन्य उपकरण जब्त कर एक लोग को गिरफ्तार किया है. चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अवैध तरीके से डीजल के व्यापार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि सदर चित्तौड़ थाना अंतर्गत जयपुर-उदयपुर नेशनल हाइवे पर होटल अम्बिका के पास एक व्यक्ति अपनी पिकअप में अवैध डीजल व्यापार करने के लिए भर रहा है.

सूचना पर जिला स्पेशल टीम और सदर थाने का जाब्ता अम्बिका होटल बराड़ा पर पहुंचे. मौके पर एक व्यक्ति केबिन से पिकअप में ड्रम भर रहा था जो, पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगा. टीम ने उक्त व्यक्ति को यथास्थिति बने रहने के लिए कहा. पुलिस ने उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामचंद्र पिता प्यारा माली निवासी भादसोड़ा होना बताया. पुलिस ने पिकअप तथा केबिन में भरे हुए ड्रमों को खोलकर देखा तो डीजल होना पाया. पुलिस ने उक्त सूचना जिला रसद विभाग को दी. इस पर जिला रसद विभाग से हितेश कुमार जोशी प्रवर्तन अधिकारी और शिवराम चौधरी प्रवर्तन निरीक्षक मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा में ACB का एक्शन : जवाहर नवोदय विद्यालय का कार्यालय अधीक्षक 8500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मौके पर केबिन में रखे हुए तथा पिकअप में भरे हुए ड्रमों में भरे हुए पेट्रोलियम पदार्थ डीजल का गेज एवं मापक से मापन किया तो कुल 680 लीटर हुआ. आरोपी रामचंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वाहन चालकों से कम दाम में डीजल लेकर अन्य वाहन चालकों को अधिक दाम पर बेचता है. पुलिस तथा रसद विभाग के अधिकारियों ने उक्त डीजल का क्रय -विक्रय, भंडारण तथा परिवहन करने के लिए रामचंद्र से अनुज्ञा पत्र बाबत पूछा तो नहीं होना बताया। इस पर मौके पर ही टीम ने डीजल निकालने के उपकरण मोटर, पाईप व 680 लीटर अवैध डीजल तथा पिकअप को जब्त किया तथा रामचंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया. मामले की धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जांच की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिला स्पेशल टीम, सदर थाना पुलिस और रसद विभाग ने संयुक्त रूप से दबिश देकर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान 680 लीटर अवैध डीजल सहित पिकअप और अन्य उपकरण जब्त कर एक लोग को गिरफ्तार किया है. चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अवैध तरीके से डीजल के व्यापार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि सदर चित्तौड़ थाना अंतर्गत जयपुर-उदयपुर नेशनल हाइवे पर होटल अम्बिका के पास एक व्यक्ति अपनी पिकअप में अवैध डीजल व्यापार करने के लिए भर रहा है.

सूचना पर जिला स्पेशल टीम और सदर थाने का जाब्ता अम्बिका होटल बराड़ा पर पहुंचे. मौके पर एक व्यक्ति केबिन से पिकअप में ड्रम भर रहा था जो, पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगा. टीम ने उक्त व्यक्ति को यथास्थिति बने रहने के लिए कहा. पुलिस ने उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामचंद्र पिता प्यारा माली निवासी भादसोड़ा होना बताया. पुलिस ने पिकअप तथा केबिन में भरे हुए ड्रमों को खोलकर देखा तो डीजल होना पाया. पुलिस ने उक्त सूचना जिला रसद विभाग को दी. इस पर जिला रसद विभाग से हितेश कुमार जोशी प्रवर्तन अधिकारी और शिवराम चौधरी प्रवर्तन निरीक्षक मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा में ACB का एक्शन : जवाहर नवोदय विद्यालय का कार्यालय अधीक्षक 8500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मौके पर केबिन में रखे हुए तथा पिकअप में भरे हुए ड्रमों में भरे हुए पेट्रोलियम पदार्थ डीजल का गेज एवं मापक से मापन किया तो कुल 680 लीटर हुआ. आरोपी रामचंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वाहन चालकों से कम दाम में डीजल लेकर अन्य वाहन चालकों को अधिक दाम पर बेचता है. पुलिस तथा रसद विभाग के अधिकारियों ने उक्त डीजल का क्रय -विक्रय, भंडारण तथा परिवहन करने के लिए रामचंद्र से अनुज्ञा पत्र बाबत पूछा तो नहीं होना बताया। इस पर मौके पर ही टीम ने डीजल निकालने के उपकरण मोटर, पाईप व 680 लीटर अवैध डीजल तथा पिकअप को जब्त किया तथा रामचंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया. मामले की धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.