सीकर. जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला पूरे परवान पर है. गुरुवार को एकादशी है और इसी दिन बाबा का मुख्य मेला भरता है. फाल्गुन मास की एकादशी को बाबा के दर्शन का सबसे विशेष महत्व माना जाता है. इसलिए उम्मीद है कि रविवार को लाखों की संख्या में लोग बाबा के दर्शन करेंगे.
एकादशी के मुख्य मेले को देखते हुए प्रशासन ने माकूल बंदोबस्त किए हैं और इलाके के कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. गुरुवार को सुबह से रात तक खाटू में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा और लाखों की संख्या में लोग खाटू पहुंचेंगे. फाल्गुन मास की एकादशी को बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए भक्त लोग लालायित रहते हैं और पूरी साल इसकी तैयारी करते हैं.
इस बार कोरोनावायरस की वजह से मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ कम उमड़ रही थी, लेकिन अब यह माना जा रहा है कि एकादशी को पिछले साल की तरह काफी भीड़ हो जाएगी. एकादशी को बाबा श्याम नगर भ्रमण पर निकलेंगे और उनकी रथयात्रा निकाली जाएगी. रथ यात्रा को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई है और विशेष सजावट की गई है. एकादशी के बाद मेला समापन की ओर जाएगा. द्वादशी पर सूरजगढ़ का निशान चढ़ने के बाद मेले का समापन हो जाएगा.