रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी थाना पुलिस ने गांव रिछडिया में 21 सितंबर को हुई अपहरण एवं मारपीट की घटना के संबंध में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व घटना में उपयोग में ली गई कार को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. 22 सितंबर को फरियादी राजाराम पुत्र कालुलाल ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की थी.
रिपोर्ट में बताया था कि 21 सितंबर को करीब 3.30 बजे कार से हर्षित मालवीय पुत्र राजाराम समेत कई लोग आए और उसे जबरदस्ती कार में ले गए. मोडक रोड खैराबाद में कार खराब हो गई. जहां पर उक्त आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से नाकाबंदी करवाई गई. जिस पर अपहरणकर्ता पीड़ित को छोड़कर भाग गए.
पढ़ें- चूरू में बेखौफ चोरों का आतंक, तोड़े मकान और दुकान के ताले, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरणकर्ताओं की गिरफतारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन के सुपरविजन, वृत्ताधिकारी मंजीत सिंह के निर्देशन थानाधिकारी रामगंजमण्डी हरीश भारती के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिस पर टीम ने वांछित अभियुक्तों हर्षित मालवीय, नरेन्द्र कुमार, तुफान उर्फ भुरीया, दुर्गाशंकर, विरेन्द्र सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के पास से कार जब्त की.