भरतपुर. बजरी व खनन माफिया से मिलीभगत के चलते पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने चार पुलिस कांस्टेबलों को निलम्बित किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस कर्मियों को लेकर एसपी को शिकायत मिली थी, जिस पर जांच कराई गई. एसपी कपूर ने बताया कि मामले में चार कांस्टेबलों को निलम्बित किया है. इसमें दो रूपवास की घाटोली पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल जीतेन्द्र व महेश को बजरी माफियाओं से मिलीभगत की शिकायत पर निलम्बित किया है.
इसी तरह अवैध खनन कर्ताओं को संरक्षण देने सहित वाहन चालकों से वसूली के गम्भीर आरोप पर बयाना थाने के कांस्टेबल जीतेन्द्र जाट व राजेन्द्र मीणा को निलम्बित किया है. एसपी कपूर ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराई गई, जो कि सही पाई गई. उसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- उदयपुर-डूंगरपुर हाईवे पर उग्र प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने
गौरतलब है कि कुछ समय से पुलिसकर्मियों और बजरी व खनन माफियाओं के बीच सांठगांठ की सूचनाएं मिली रही थीं. धौलपुर व यूपी जिले के बॉर्डर से लगे रूपवास थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध चंबल की बजरी का परिवहन होता है. इसको लेकर बजरी माफिया कई बार पुलिस पर फायरिंग कर चुके हैं. हाल में बजरी माफियाओं ने रूपवास थाना प्रभारी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया था, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे. अवैध बजरी परिवहन को लेकर ईटीवी भारत पूर्व में कई बार खबरें प्रकाशित कर चुका है.