राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना के मामले हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को आई कोरोना सैंपल के जांच रिपोर्ट में जिले से 31 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें शहर से 16, ग्रामीण क्षेत्र से तीन, रेलमगरा से 4, नाथद्वारा शहर से 6, आमेट व खमनोर से एक-एक व्यक्ति हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है तथा पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
वहीं जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय शिक्षा अभियान और एड इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में जिले के कक्षा 1 से 5 तक के अंग्रेजी और गणित के करीब 1700 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागी शिक्षकों को व्हाट्सएप के माध्यम से अंग्रेजी तथा गणित विषय के शिक्षण के लिए विभिन्न तरीकों की जानकारी देना और वीडियो टूल्स के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा का आयोजन करने की जानकारी देना था.
पढ़ें- अजमेर संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने सुनी समस्याएं, नागौर तहसीलदार को चार्जशीट देने के निर्देश
वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रशिक्षण की सहायता से सोशल मीडिया का उपयोग कर अपने शिक्षण कार्य को बेहतर करना है. प्रशिक्षण सत्र का संचालन योगेंद्र दाधीच ने किया. उन्होंने प्रतिभागियों को सत्र की रूपरेखा साझा की तथा अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्राथमिक राजसमंद ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कक्षा में तो नहीं आ पा रहे हैं. चिंटू विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षक बच्चों तक पहुंचने का प्रयास अवश्य कर रहे हैं.