ETV Bharat / bharat

Youth killed Girlfriend: दिल्ली जैसी हैवानियत नागौर में, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की फिर शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाए - Rajasthan hindi news

राजस्थान के नागौर जिले में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है. यहां प्रेमी ने कटार से प्रेमिका की हत्या (Youth killed girlfriend in Nagaur) कर दी और फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे ठिकाने लगा दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Youth killed girlfriend in Nagaur, Youth cut dead body and thrown
दिल्ली जैसी हैवानियत नागौर में.
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 10:27 PM IST

रेमी ने प्रेमिका की हत्या की फिर शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाए.

नागौर. जिले में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की तर्ज पर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से तंग आकर उसकी कटार से हत्या कर दी. मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने सामने आया. आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े-टुकड़े किए और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त कटार (तलवार जैसा हथियार) से शव के टुकड़े किए थे.

डीएसपी विनोद कुमार सिपा ने बताया कि यह घटना नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र की है. आरोपी प्रेमी अनोपाराम 3 दिन पहले यह कबूल कर चुका है कि उसने ही अपनी प्रेमिका गुड्डी की हत्या की है. लेकिन पुलिस के सामने मृतका के शव को बरामद करने की चुनौती बनी हुई है. पुलिस की अब तक की जांच में आरोपी की निशानदेही पर एक मानव जबड़ा, कुछ हड्डियां व बाल बरामद हुए हैं. आरोपी की निशानदेही पर अब आरोपी के गांव डेहरू में ही एक कुएं में शव के टुकड़ों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. अजमेर में श्रद्धा मर्डर जैसी क्रूरता : 7 बार चाकू से वार में नहीं टूटी जेनिफर की सांसें तो बड़े चाकू से रेत दिया गला

आरोपी ने जुर्म कबूला, अब शव के टुकड़े तलाशना बनी चुनौतीः श्रीबालाजी थाना इलाके के बालासर से 22 जनवरी को 30 साल की गुड्‌डी अपने घर से ससुराल मुंडासर गांव जाने की बात कहकर निकली थी. इसके बाद गुड्डी न तो ससुराल पहुंची और न वापस घर आई. परिजन गुड्‌डी की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. दो दिन बाद 24 जनवरी को श्रीबालाजी थाने में गुड्‌डी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

इस बीच यह पता चला कि गुड्डी को अनोपाराम के साथ उसकी बाइक पर नागौर की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति ने देखा था. इसके बाद अनोपाराम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने गुड्डी की हत्या की बात कबूल कर ली. पूछताछ में उसने पुलिस को कई बार गुमराह किया और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके कई टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंकने की बात बताई. आखिर में उसने यह खुलासा किया कि बालवा रोड पर सूनसान जगहों पर उसने शव फेंका है.

पढ़ें. सहकर्मियों ने ली फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की जान, हत्या की वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

आखिर हत्या के 12वें दिन नागौर शहर की बालवा रोड पर मानव जबड़ा, ओढ़नी-घाघरा, लंबे बाल मिले, लेकिन पूरा शव अभी भी नहीं मिला. इससे यह साफ हो गया कि आरोपी बार-बार गुमराह कर रहा है, जिसके बाद सघन पूछताछ की जा रही है. इस बीच आरोपी ने कहा कि उसने अपने ही गांव के कुएं में विवाहिता का बाकी शव फेंका है. इसके बाद पुलिस दो दिन से शव के टुकड़ों की तलाश कुएं में कर रही है.

पढ़ें. पति ने मांगा बेटियों का जेवर...पत्नी ने किया इनकार तो गला घोंट कर दी हत्या

दोनों विवाहित, शादी का दबाव बनाने पर मर्डरः गुड्डी को आखिरी बार अनोपाराम के साथ बाइक पर देखा गया था. इसके बाद से वो गायब थी. गुड्‌डी और अनोपा राम दोनों शादीशुदा थे. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. आरोपी ने बताया कि गुड्‌डी उस पर शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसका मर्डर कर दिया. पुलिस हिरासत में अनोपाराम से पूछताछ में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर और युवती के शादी का दबाव बनाने पर हत्या का मामला उजागर हुआ.

बड़ी टीम लगाई तलाशी मेंः एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर डेरवा गांव में डीएसपी विनोद कुमार, श्रीबालाजी थानाधिकारी महेंद्र सिंह, FSL और एसडीआरएफ के 12 जवान शव के टुकड़ों के सर्च कार्य में लगे हैं. आरोपी अनोपाराम को भी मौके पर लाया गया है. अनोपा राम की निशानदेही पर एसडीआरएफ के जवान कुएं में शव के अवशेषों की तलाश कर रहे हैं. कुआं गहरा होने और उसमें पानी ज्यादा होने से शव के टुकड़े ढूंढने में समय लग रहा है.

क्राइम थ्रिलर वेब सिरीज की तर्ज पर मर्डर: पूछताछ के बाद पुलिस को आशंका है कि आरोपी प्रेमी ने क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की तर्ज पर इस वारदात को अंजाम दिया है. 22 जनवरी को वह प्रेमिका को अपने साथ ले गया. जिसके बाद हत्या की और शव के टुकड़े कर उसे अलग-अलग जगह छुपाया. अब स्थिति यह है कि शव के अवशेष ढूंढ रही पुलिस को भी आरोपी बार-बार गुमराह कर रहा है. पुलिस का कहना है कि जिस तरीके से आरोपी गुमराह कर रहा है, उससे आशंका है कि उसने क्राइम वेब सीरीज की तर्ज पर घटना को अंजाम दिया है.

रात होने पर सर्च अभियान रोका गया
युवती के मर्डर मामले में डहरू गांव के कुएं में दूसरे दिन सर्च अभियान देर शाम जारी रहा लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. रात होने के कारण अभियान को रोक दिया गया है. कुएं से पानी निकालने का कार्य किया जा रहा था लेकिन काफी पुराना होने के कारण अंदर की मिट्टी भी धंसती जा रही है. नागौर डिप्टी विनोद कुमार सिपा का कहना है की आरोपी बेहद चालक है और वह अलग-अलग बातें कर रहा है. शव दस दिन से ज्यादा पुराना होने के कारण अब सड़ने और गलने लगा है.

रेमी ने प्रेमिका की हत्या की फिर शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाए.

नागौर. जिले में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की तर्ज पर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से तंग आकर उसकी कटार से हत्या कर दी. मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने सामने आया. आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े-टुकड़े किए और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त कटार (तलवार जैसा हथियार) से शव के टुकड़े किए थे.

डीएसपी विनोद कुमार सिपा ने बताया कि यह घटना नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र की है. आरोपी प्रेमी अनोपाराम 3 दिन पहले यह कबूल कर चुका है कि उसने ही अपनी प्रेमिका गुड्डी की हत्या की है. लेकिन पुलिस के सामने मृतका के शव को बरामद करने की चुनौती बनी हुई है. पुलिस की अब तक की जांच में आरोपी की निशानदेही पर एक मानव जबड़ा, कुछ हड्डियां व बाल बरामद हुए हैं. आरोपी की निशानदेही पर अब आरोपी के गांव डेहरू में ही एक कुएं में शव के टुकड़ों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. अजमेर में श्रद्धा मर्डर जैसी क्रूरता : 7 बार चाकू से वार में नहीं टूटी जेनिफर की सांसें तो बड़े चाकू से रेत दिया गला

आरोपी ने जुर्म कबूला, अब शव के टुकड़े तलाशना बनी चुनौतीः श्रीबालाजी थाना इलाके के बालासर से 22 जनवरी को 30 साल की गुड्‌डी अपने घर से ससुराल मुंडासर गांव जाने की बात कहकर निकली थी. इसके बाद गुड्डी न तो ससुराल पहुंची और न वापस घर आई. परिजन गुड्‌डी की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. दो दिन बाद 24 जनवरी को श्रीबालाजी थाने में गुड्‌डी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

इस बीच यह पता चला कि गुड्डी को अनोपाराम के साथ उसकी बाइक पर नागौर की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति ने देखा था. इसके बाद अनोपाराम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने गुड्डी की हत्या की बात कबूल कर ली. पूछताछ में उसने पुलिस को कई बार गुमराह किया और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके कई टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंकने की बात बताई. आखिर में उसने यह खुलासा किया कि बालवा रोड पर सूनसान जगहों पर उसने शव फेंका है.

पढ़ें. सहकर्मियों ने ली फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की जान, हत्या की वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

आखिर हत्या के 12वें दिन नागौर शहर की बालवा रोड पर मानव जबड़ा, ओढ़नी-घाघरा, लंबे बाल मिले, लेकिन पूरा शव अभी भी नहीं मिला. इससे यह साफ हो गया कि आरोपी बार-बार गुमराह कर रहा है, जिसके बाद सघन पूछताछ की जा रही है. इस बीच आरोपी ने कहा कि उसने अपने ही गांव के कुएं में विवाहिता का बाकी शव फेंका है. इसके बाद पुलिस दो दिन से शव के टुकड़ों की तलाश कुएं में कर रही है.

पढ़ें. पति ने मांगा बेटियों का जेवर...पत्नी ने किया इनकार तो गला घोंट कर दी हत्या

दोनों विवाहित, शादी का दबाव बनाने पर मर्डरः गुड्डी को आखिरी बार अनोपाराम के साथ बाइक पर देखा गया था. इसके बाद से वो गायब थी. गुड्‌डी और अनोपा राम दोनों शादीशुदा थे. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. आरोपी ने बताया कि गुड्‌डी उस पर शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसका मर्डर कर दिया. पुलिस हिरासत में अनोपाराम से पूछताछ में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर और युवती के शादी का दबाव बनाने पर हत्या का मामला उजागर हुआ.

बड़ी टीम लगाई तलाशी मेंः एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर डेरवा गांव में डीएसपी विनोद कुमार, श्रीबालाजी थानाधिकारी महेंद्र सिंह, FSL और एसडीआरएफ के 12 जवान शव के टुकड़ों के सर्च कार्य में लगे हैं. आरोपी अनोपाराम को भी मौके पर लाया गया है. अनोपा राम की निशानदेही पर एसडीआरएफ के जवान कुएं में शव के अवशेषों की तलाश कर रहे हैं. कुआं गहरा होने और उसमें पानी ज्यादा होने से शव के टुकड़े ढूंढने में समय लग रहा है.

क्राइम थ्रिलर वेब सिरीज की तर्ज पर मर्डर: पूछताछ के बाद पुलिस को आशंका है कि आरोपी प्रेमी ने क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की तर्ज पर इस वारदात को अंजाम दिया है. 22 जनवरी को वह प्रेमिका को अपने साथ ले गया. जिसके बाद हत्या की और शव के टुकड़े कर उसे अलग-अलग जगह छुपाया. अब स्थिति यह है कि शव के अवशेष ढूंढ रही पुलिस को भी आरोपी बार-बार गुमराह कर रहा है. पुलिस का कहना है कि जिस तरीके से आरोपी गुमराह कर रहा है, उससे आशंका है कि उसने क्राइम वेब सीरीज की तर्ज पर घटना को अंजाम दिया है.

रात होने पर सर्च अभियान रोका गया
युवती के मर्डर मामले में डहरू गांव के कुएं में दूसरे दिन सर्च अभियान देर शाम जारी रहा लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. रात होने के कारण अभियान को रोक दिया गया है. कुएं से पानी निकालने का कार्य किया जा रहा था लेकिन काफी पुराना होने के कारण अंदर की मिट्टी भी धंसती जा रही है. नागौर डिप्टी विनोद कुमार सिपा का कहना है की आरोपी बेहद चालक है और वह अलग-अलग बातें कर रहा है. शव दस दिन से ज्यादा पुराना होने के कारण अब सड़ने और गलने लगा है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.