ETV Bharat / bharat

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या - जौनपुर में प्रेमी की मौत

यूपी के जौनपुर में प्रमिका के परिजनों ने युवक को नीम के पेड़ में रस्सी से बांध कर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. इसके बाद उसकी मौत हो गयी. इस मामले में दो नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज की गयी है.

etv bharat
प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 6:01 PM IST

जौनपुर: जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव विजाधारमऊ गांव में प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को प्रेमिका के परिजनों ने पहले पेड़ में बांधा. फिर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इस तालिबानी सजा से युवक की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई. उसकी पहचान अरविंद पाल (22) के रुप में हुई है. मृतक के पिता राम कृपाल की तहरीर पर दो नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज की गयी है.

गौरतलब है कि जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आशापुर सरायफत्तू निवासी अरविंद, पुत्र रामकृपाल पाल का पड़ोस के गांव बिजाधर मऊ में एक युवती से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गुरुवार की रात में एक फोन आया, जिसके बाद अरविंद अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा. रात में प्रेमिका के परिजनों ने उसको घर के बाहर टहलते देख लिया.

इसे भी पढ़ेंः पाक पत्रकार को कॉफ्रेंस में बुलाने के लिए हामिद अंसारी के दफ्तर से आई थी सिफारिश: आदिश अग्रवाल

इसके बाद परिजनों ने अरविंद को नीम के पेड़ में रस्सी से बांध दिया और लाठी- डंडों से जमकर पिटाई कर दी. अरविंद के परिजनों को किसी ने रात में ही इस घटना की जानकारी दी. लेकिन परिजन डर के कारण मौके पर नहीं गए. सुबह परिजन पहुंचे तो लहूलुहान अरविंद प्यास से तड़प रहा था. पानी-पानी की रट लगाए अरविंद को पानी दिया गया. लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई.

इस घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर सदानंद राय, उप निरीक्षक अजय पांडेय और पवांरा थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात कर शव को अपने कब्जे में लिया. इस बारे में सदानंद राय ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुर: जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव विजाधारमऊ गांव में प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को प्रेमिका के परिजनों ने पहले पेड़ में बांधा. फिर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इस तालिबानी सजा से युवक की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई. उसकी पहचान अरविंद पाल (22) के रुप में हुई है. मृतक के पिता राम कृपाल की तहरीर पर दो नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज की गयी है.

गौरतलब है कि जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आशापुर सरायफत्तू निवासी अरविंद, पुत्र रामकृपाल पाल का पड़ोस के गांव बिजाधर मऊ में एक युवती से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गुरुवार की रात में एक फोन आया, जिसके बाद अरविंद अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा. रात में प्रेमिका के परिजनों ने उसको घर के बाहर टहलते देख लिया.

इसे भी पढ़ेंः पाक पत्रकार को कॉफ्रेंस में बुलाने के लिए हामिद अंसारी के दफ्तर से आई थी सिफारिश: आदिश अग्रवाल

इसके बाद परिजनों ने अरविंद को नीम के पेड़ में रस्सी से बांध दिया और लाठी- डंडों से जमकर पिटाई कर दी. अरविंद के परिजनों को किसी ने रात में ही इस घटना की जानकारी दी. लेकिन परिजन डर के कारण मौके पर नहीं गए. सुबह परिजन पहुंचे तो लहूलुहान अरविंद प्यास से तड़प रहा था. पानी-पानी की रट लगाए अरविंद को पानी दिया गया. लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई.

इस घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर सदानंद राय, उप निरीक्षक अजय पांडेय और पवांरा थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात कर शव को अपने कब्जे में लिया. इस बारे में सदानंद राय ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.